उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के ग्राम अमिलो मुबारकपुर से प्रतिबंधित आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी सबाउद्दीन की मंगलवार को गिरफ्तारी हुई है। यूपी एटीएस के हाथ लगे साक्ष्य और पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि वह दिखावे के लिए घर पर ही बुनकरी का काम करता था। सबाउद्दीन की आतंकी के रूप में गिरफ्तारी की खबर घर पर पहुंची तो परिवार के लोग सकते में आ गए। बड़े भाई और मां ने उसे निर्दोष बताया है।
भाई मुसलउद्दीन ने बताया कि उसके पिता का निधन हो चुका है और सभी भाई संयुक्त परिवार के साथ रहते हैं। सबाउद्दीन आजमी पांच भाइयों में सबसे छोटा है। उसके अलावा दो और भाई जियाउद्दीन, नुरुद्दीन की शादी हो चुकी है। चौथे नंबर के भाई मो. सालिम एवं सबाउद्दीन की शादी अभी नहीं हुई है। परिवार की जीविका चलाने के लिए घर पर ही बुनकरी का काम होता है। घर पर ही हथकरघा लगा हुआ है।
भाई ने बताया कि सबाउद्दीन पांच साल पूर्व मुंबई गया था, जहां एक माह तक रह कर एसी का काम किया, फिर वापस घर लौट आया था। मंगलवार को एटीएस ने उसके भाई को घर से उठाया। किसी घरवालों को यह जानकारी नहीं थी कि उसके तार आतंकियों से जुड़े होने के चलते उसे उठाया गया है। उसका भाई निर्दोष है।
यह भी बताया कि उसका भाई किसी राजनीतिक पार्टी का सदस्य नहीं था। वह चुनाव लड़ना चाहता था या नहीं उसे नहीं पता, लेकिन चुनाव के दौरान सभी दलों के लोग उससे मिलने आते थे। वह चुनाव में प्रचार करता था। मां ने भी यही कहा कि सबाउद्दीन ऐसे किसी भी कार्य में लिप्त नहीं था, पुलिस ने उसे गलत फंसाया है।
सौजन्य सिंडिकेट फीड
टिप्पणियाँ