हाल ही में पाकिस्तान के उस सिंध से हैरान करने वाली एक घटना का खुलासा हुआ है, जहां हिन्दू मजहबी उन्मादियों की प्रताड़ना का सबसे ज्यादा शिकार होते आ रहे हैं। वहां घोटकी इलाके में सड़क पर जा रहे एक हिन्दू परिवार की कार को रोककर न सिर्फ उसे तोड़ा गया बल्कि उसमें बैठे एक हिन्दू पुरुष को मारा गया और महिलाओं को सरेआम बेइज्जत किया गया।
सिंध में हुई इस घटना में दोषी के तौर पर पाकिस्तान के मंत्री के चचेरे भाई का नाम सामने आया है। बताते हैं उस हिंदू परिवार की कार सड़क पर उस उन्मादी की कार से आगे क्या निकली] उसने आपा खो दिया और बीच सड़क पर उसे रोककर यह पता चलने पर कि परिवार हिन्दू है, उन्हें अपने गुस्से का निशाना बनाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले परिवार सिंध के प्रसिद्ध तीर्थ दाहेरजी से लौट रहा था। रास्ते में उसके साथ उक्त घटना हुई। पाकिस्तान में हिंदुओं के दमन के मामले अक्सर ही सामने आते रहे हैं। सिंध में हुई उक्त घटना उसी की अगली कड़ी मानी जा रही है। हिंदू परिवार पर न सिर्फ पाकिस्तानी नेता के चचेरे भाई ने हमला किया बल्कि उसके सुरक्षाकर्मियों ने भी पशुता दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बताया गया है कि सिंध के पुलिस महानिरीक्षक ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
मौके पर मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया है जो सोषल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर पता चलता है कि उन्मादियों की भीड़ के बीच हिन्दू परिवार निरीह सा मिन्नतें कर रहा है, महिलाएं सहमी हुई सिसक रही हैं। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूटा पड़ रहा है। हमले का निशाना बने हिन्दू परिवार में एक पुरुष, तीन महिलाएं और दो बच्चे हैं। सोशल मीडिया पर इस परिवार को न्याय दिलाने की मांग जोर पकड़ रही है।
पुलिस के अनुसार, परिवार पर हमला करने वाला सिंध के पशुधन तथा मत्स्य पालन मंत्री अब्दुल बारी पिताफी का चचेरा भाई शमशेर पिताफी है] जिसने उसकी कार से आगे निकली हिन्दू परिवार की कार को घोटकी इलाके के पास घेरकर उससे मारपीट की।
पता चला है कि पीड़ित हिंदू परिवार सिंध के संघर का रहने वाला है। वे सब राहरकी साहिब मंदिर में दर्शन करके घर लौट रहे थे। जब उनकी कार राजमार्ग पर पिताफी की कार से आगे निकली तो बच्चों में से एक ने आइसक्रीम का कागज बाहर फेंका। वह कागज पिताफी की वीगो कार के शीशे से जा लगा। आगे चलते हुए हिंदू परिवार घोटकी में सड़क किनारे एक रेस्तरां पर चाय-पानी के लिए रुका। पिताफी ने वहां तक उनका पीछा किया और फिर उसने और उसके साथियों ने कथित तौर पर हिंदू परिवार के साथ जबरदस्त मारपीट की और उनकी कार में तोड़फोड़ की। हालांकि वीडियो में आसपास मौजूद लोग बीच-बचाव करते भी नजर आ रहे हैं।
टिप्पणियाँ