छत्तीसगढ़ के जशपुर में कन्वर्जन का मामला सामने आया है। साजबहार गांव में सरपंच सोनम लकड़ा के घर चंगाई सभा हो रही थी। आरोप है कि वहां कन्वर्जन कराया जा रहा था। जिसके विरोध में लोगों में हंगामा कर दिया। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार हिन्दू युवा नेता विजय सिंह जूदेव सरपंच सोनम लकड़ा के घर पहुंचे थे, जहां चंगाई सभा कर रहे थे। आरोप है कि वहां चंगाई सभा की आड़ में लोगों को ईसाई बनाने का काम हो रहा था। उन्होंने बताया कि प्रार्थना सभा में हिन्दू समुदाय के 4 लोग शामिल थे। इसके विरोध में भाजयुमो के कार्यकर्ता भड़क गए और सरपंच को बर्खास्त करने की मांग करने लगे।
इस मामले में जशपुर एसडीओपी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि कन्वर्जन कराए जाने की शिकायत मिली थी, वहां मामले की जांच की गई। उसके बाद सरपंच के भाई सुरेश लकड़ा, पिता अगस्तुस लकड़ा और मां के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की है।
टिप्पणियाँ