राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 6 हथियारबंद हार्डकोर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान सिराज खान पुत्र अंसार निवासी शेषा, फिरोज पुत्र मुमताज खान निवासी रेलवे कॉलोनी, मगरूफ पुत्र अख्तर निवासी रेलवे कॉलोनी, जावेद पुत्र समसुद्दीन निवासी छुगानी होटल बजरिया समेत दो आरोपी और हैं, जिनसे पुलिस पूछताछ जारी है।
पुलिस उपाधीक्षक शहर राजवीर सिंह ने बताया कि कोतवाली थाने के सामने आईजी और एसपी के निर्देशन में नाकाबंदी की जा रही थी। तभी सभी आरोपी एक कार से आए, लेकिन पुलिस को देखते ही कार बैक करके भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया और यातायात नाके पर पुलिस को सूचना दे दी। यातायात पुलिस और कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपियों को घेर कर पकड़ लिया।
कार में सवार 6 लोग सभी हार्डकोर अपराधी हैं, कुछ इनामी तो कुछ मुकदमों में वांछित हैं। इनके पास से हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस उपाधीक्षक राजवीर सिंह ने बताया कि आरोपी हार्ड कोर अपराधी सद्दाम बिहारी के लिए काम करते हैं। सद्दाम बिहारी हथियार सप्लाई करता है, जिसकी तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने हथियार जब्त किए हैं। आरोपियों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
टिप्पणियाँ