15 अगस्त से पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी को बड़ी सफलता मिली है। एनआईए ने दिल्ली के बाटला हाउस में छापा मारकर आईएसआईएस के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान मोहसिन अहमद के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार के पटना का रहने वाला है। आईएसआईएस मॉड्यूल की गतिविधियों को लेकर तलाशी ली गई थी, उसके बाद इसकी गिरफ्तारी की गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी मोहसिन क्रिप्टोकरेंसी की मदद से आतंकियों को फंडिंग करता था।
जानकारी के अनुसार एनआईए ने आज बाटला हाउस के जोगाबाई एक्सटेंशन में छापा मारा था, जहां से आरोपी मोहसिन अहमद पुत्र मोहम्मद शकील अहमद को गिरफ्तार किया है। खबर है कि छापेमारी के दौरान घर से कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी मिले हैं। एनआईए ने 25 जून को स्वत: संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज की थी। उसके बाद से लगातार जांच चल रही थी। इस पर लगातार नजर रखी जा रही थी। पुख्ता सबूत मिलते ही इसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी आतंकी संगठन का सक्रिय सदस्य है, जो बाटला हाउस के लोगों और छात्रों को बरगलाने की कोशिश करता था। उस पर आईएसआईएस के मॉड्यूल से जुड़े होने और क्रिप्टोकरेंसी के जरिए आतंकियों को फंडिंग करने का आरोप है। फिलहाल NIA इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है।
टिप्पणियाँ