केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं ने पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री व पद्म विभूषण स्व. सुषमा स्वराज को उनकी पुष्यतिथि पर याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
शाह ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, “सुषमा स्वराज ने अपनी सादगी, कर्मठता व देशभक्ति से भारतीय राजनीति में जनसेवा के उच्च आदर्श स्थापित किए। जन-कल्याण के लिए उनका संघर्ष और विदेश मंत्री रहते हुए लोगों की त्वरित मदद करना सदैव हमारी स्मृति में रहता है। आज उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें नमन।”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सुषमा स्वराज को भारतीय राजनीति की कद्दावर हस्ती करार देते हुए कहा, “ वह प्रभावी वक्ता होने के साथ-साथ अपने सहज और सौम्य व्यवहार के लिए जानी जाती थीं। देश और दल को आगे ले जाने में उनका बहुत योगदान रहा है। उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर मैं उन्हें स्मरण करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।”
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी स्वराज को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सुषमा को याद करते हुए कहा, “भाजपा कार्यकर्ताओं की प्रेरणास्त्रोत पूर्व केंद्रीय मंत्री, सरलता व सौम्यता की प्रतिमूर्ति, मृदुभाषी एवं प्रखर वक्ता, पद्म विभूषण श्रीमती सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटिशः नमन। राष्ट्र निर्माण में आपके द्वारा किए गए कार्य व संघर्ष सदैव प्रेरित करते रहेंगे।”
भाजपा के तमाम नेताओं ने भी दिवंगत नेता के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।
टिप्पणियाँ