पंजाब के डेराबस्सी से आम आदमी पार्टी के विधायक कुलजीत रंधावा विवादों में घिर गए हैं। विधायक के पीए नितिन लूथरा ने बलटाना पुलिस चौकी इंचार्ज से एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी। रुपए न देने पर चौकी इंचार्ज बर्मा सिंह का तबादला कर दिया गया। इसकी कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है। इसकी शिकायत आम आदमी पार्टी के ही नेता विक्रम धवन ने की। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान की एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर 95012-00200 पर भेजने का दावा किया है।
इस संबंध में विधायक कुलजीत रंधावा ने कहा, मेरे किसी आदमी ने कोई पैसा नहीं मांगा। अगर मेरे वर्कर के पैसे मांगने की बात साबित होती है तो मैं उस पर पर्चा दर्ज करवाकर कार्रवाई कराऊंगा। उनके पीए की प्रतिक्रिया अभी नहीं आई है।
इसको लेकर अब सबकी नजर मुख्यमंत्री भगवंत मान पर लगी हुई है। विभाग के काम में कथित तौर पर एक प्रतिशत कमीशन मांगने पर मान ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. विजय सिंगला को बर्खास्त कर दिया था। तब बाहर किसी को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। बर्खास्तगी के बाद मान ने मंत्री के खिलाफ केस दर्ज करवा गिरफ्तार भी करवा दिया। अब सब यह देख रहे हैं कि क्या पीए के खिलाफ भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई होगी।
टिप्पणियाँ