केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान बताया कि देश में मंकीपॉक्स के कुल आठ मामले सामने आ चुके हैं। मंकीपॉक्स की रोकथाम के लिए केन्द्र सरकार सारे उपाय कर रही है। सभी राज्यों को निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए जा चुके हैं। लोगों को इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि जागरुक रहने की जरुरत है।
मंकीपॉक्स के कुल आठ मामले में से पांच केरल से औऱ तीन दिल्ली से सामने आए हैं जबकि इससे एक मौत भी दर्ज की गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यसभा में बताया कि देश में मंकीपॉक्स वायरस के संक्रमण की जांच के लिए 15 संस्थानों को चिन्हित किया गया है। अगर जरुरत पड़ेगी तो अन्य संस्थानों को भी शामिल किया जाएगा। मंकीपॉक्स संक्रमण को रोकने एवं इसके इलाज के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं।
दिल्ली में आया मंकीपॉक्स का तीसरा मामला सामने
मंगलवार को दिल्ली में मंकीपॉक्स का तीसरा मरीज मिला है। दिल्ली में रहने वाला नाइजीरिया का एक और शख्स मंकीपॉक्स वायरस से संक्रमित पाया गया है। इससे पहले सोमवार को भी 35 साल का एक नाइजीरियाई शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
टिप्पणियाँ