झारखंड कांग्रेस के विधायकों की गाड़ी से 50 लाख रुपये नकदी बरामद होने के मामले में जांच कर रही पुलिस की सीआईडी टीम ने मंगलवार को लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय के सामने बीकानेर भवन के एक दफ्तर में छापेमारी की है। यहां से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई है। शाम 5:45 बजे खबर लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बरामद रुपये का मूल्य कितना है। सूत्रों ने बताया है कि नकदी की काउंटिंग हो रही है और राज्य सीआईडी के शीर्ष अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
सीआईडी अधिकारियों ने बताया है कि हावड़ा के पांचला थाना क्षेत्र में तीन इनोवा गाड़ी में पकड़े गए झारखंड कांग्रेस के तीनों विधायकों को लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय के सामने इसी बीकानी (बीकानेर) भवन से 50 लाख रुपये नकद उपलब्ध कराए गए थे। जिस दफ्तर में छापेमारी की गई है, वह महेंद्र अग्रवाल नाम के कारोबारी का है। दावा है कि वह हवाला कारोबार से जुड़ा हुआ है और उसी ने 50 लाख रुपये झारखंड कांग्रेस के विधायकों को उपलब्ध कराए थे। महेंद्र फिलहाल फरार है और उसकी तलाश जारी है।
टिप्पणियाँ