पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके बेटे अली के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की गई है। कौशाम्बी के पुरामुफ्ती थाने में जीशान अहमद ने तहरीर दी। जीशान ने आरोप लगाया कि गुजरात की जेल में बंद अतीक अहमद और उसके बेटे अली अहमद के नाम पर 9 लोगों ने उसके भूखंड पर आकर उसे धमकाया था। फायरिंग भी की थी। जीशान जमीन खरीदने–बेचने का काम करता है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने अतीक अहमद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। उसका घर गिरा दिया गया। घर का सामान मदरसे में रखा हुआ है और पत्नी को मायके जाना पड़ा। अतीक अहमद के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ के ससुरालियों का भी घर ध्वस्त किया गया। गत तीन वर्षों में अशरफ के फरार होने में उनके ससुराल वालों की संलिप्तता पाई गई। अतीक अहमद के नाम पर दबंगई करके जिन अपराधियों ने संपत्ति अर्जित की थी। उन संपत्तियों को भी ध्वस्त किया गया। अतीक की संपत्तियां जब्त की गईं। प्रयागराज जनपद के खुल्दाबाद थाना अंतर्गत चकिया मोहल्ले में ढाई करोड़ रुपए की कीमत के दो मकान एवं सभासद नगर में ढाई करोड़ की कीमत का एक मकान, थाना धूमनगंज अंतर्गत कालिंदीपुरम में ढाई करोड़ रुपए की कीमत का एक मकान, थाना सिविल लाइन अंतर्गत महात्मा गांधी मार्ग पर स्थित बीस करोड़ रुपए की व्यावसायिक इमारत “अली टावर” को जब्त कर लिया गया। धूमनगंज थाना अंतर्गत नीम सराय जीटी रोड पर स्थित तीन करोड़ रुपये की कीमत के भूखंड को जब्त कर लिया गया। अतीक अहमद के 11 बैंक खातों को भी सीज किया गया।
टिप्पणियाँ