नंगल। जिले में गरीब नाथ मंदिर के पास स्थित गोविंद सागर झील में आज बड़ा हादसा हो गया। यहां 7 युवक डूब गए। बताया जा रहा है कि पंजाब के जिला मोहाली के बनूड़ के 11 युवक घूमने आए थे। इसी बीच वे गोविंद सागर सरोवर में नहाने चले गए। इनमें से 4 युवक पानी से बाहर निकल आए, लेकिन 7 युवक डूब गए। पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच कर गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक दोपहर करीब साढ़े तीन बजे कोलका बाबा गरीब दास मंदिर के पास गोविंद सागर झील में 7 लोगों के डूबने की सूचना मिली थी। पंजाब के मोहाली जिला के गांव बनूड़ से 11 लोग बाबा बालक नाथ मंदिर जा रहे थे। स्नान करने के लिए गोविंद सागर झील के पास बाबा गरीब दास मंदिर के निकट ये लोग पानी मे उतर गए। इसमें से 7 लोग पानी में डूब गए।
हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने युवकों को खोजने का काफी प्रयास किया, लेकिन वे नहीं मिले। इसके साथ ही अब पुलिस और नंगल से बुलाई गई गोताखोरों की टीम पानी में युवकों की लगातार तलाश कर रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार नहाते समय युवक आगे झील में चले गए। जहां पानी गहरा था और एक के बाद एक 7 युवक गहरे पानी में गिरते गए, जिसके बाद सभी डूब गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चार अन्य युवकों से डूबते युवक की जानकारी ली। युवक के परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी गई है।
टिप्पणियाँ