कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मंगलवार को करीब छह घंटे तक पूछताछ की गई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कल फिर उन्हें पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित कार्यालय में पेश होने के लिए कहा है। पूछताछ नेशनल हेराल्ड केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चल रही है।
ईडी गुरुवार को भी सोनिया गांधी से पूछताछ कर चुका है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी ईडी ने इसी केस में लगभग 50 घंटे की पूछताछ की थी। इस पूछताछ को कांग्रेस गैरकानूनी बताते हुए दिल्ली सहित देशभर में प्रदर्शन कर रही है। आज कांग्रेस सांसदों ने संसद भवन से विजय चौक तक केन्द्र सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए विरोध मार्च निकाला। विजय चौक पर प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस राहुल गांधी को डिटेन कर न्यू पुलिस लाइन किंग्सवे कैंप लेकर गई।
टिप्पणियाँ