बहुजन समाज पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। जिला और पुलिस प्रशासन की सयुंक्त टीम ने रविवार को उसकी 14.90 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली। यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट 14(1) के तहत की गई है। अफजाल अंसारी बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी का भाई है।
पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने बताया कि जनपद में अवैध तरीके से धन, भू-संपत्ति एवं चल-अचल संपत्ति अर्जित करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर रविवार को उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी अधिनियम 1986 के तहत अफजाल अंसारी की करीब 14, 90 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली गई है। अफजाल अंसारी की चार प्रॉपर्टी को आज कुर्क किया गया है।
मुख्तार अंसारी पर 31 साल पहले हुए हत्याकांड की केस डायरी गायब करवाने का आरोप
बांदा जेल में बंद पूर्वांचल के चर्चित माफिया मुख्तार अंसारी पर वाराणसी के कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप हैं कि 31 साल पहले अवधेश राय हत्याकांड की मूल केस डायरी को साजिश कर मुख्तार द्वारा गायब किया गया है। कचहरी चौकी इंचार्ज के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है। कैंट इंस्पेक्टर प्रभुकांत ने बताया कि न्यायालय से मूल केस डायरी गायब होने के संदर्भ में मुख्तार अंसारी पर 120-B और 409 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
अगस्त 1991 में लहुराबीर स्थित आवास के गेट पर ही अवधेश राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अवधेश राय के भाई अजय राय ने मुख्तार अंसारी, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, भीम सिंह, कमलेश सिंह समेत कई अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। अब मामले की सुनवाई छाया प्रति पर ही की जायेगी।
टिप्पणियाँ