1- तिहाड़ जेल में यासीन मलिक ने शुरू की भूख हड़ताल
आतंकी संगठन जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट का चीफ यासीन मलिक ने शुक्रवार से तिहाड़ जेल में भूख हड़ताल शुरू कर दी है। जेल सूत्रों का कहना है कि उसकी मांग है कि उसके खिलाफ चल रहे विचाराधीन मामले की सही तरीके से जांच हो। भूख हड़ताल को लेकर उसने जेल प्रशासन को पहले अवगत कर दिया था। हड़ताल शुरू करने के बाद जेल प्रशासन ने उसे मनाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी मांग पर अड़ा हुआ है। जेल प्रशासन ने सरकारी एजेंसियों को इस बात से अवगत करा दिया है।
जेल के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यासीन मलिक तिहाड़ जेल संख्या सात के हाई सिक्योरिटी जेल में बंद है। शुक्रवार को उसे सुबह में नाश्ता दिया गया, लेकिन उसने नाश्ता करने से मना कर दिया। उसने जेलकर्मियों को बताया कि वह आज से भूख हड़ताल पर है और इस बारे में जेल प्रशासन को पहले ही अवगत करा चुका है। जेल में तैनात अधिकारियों ने उसे मनाने की कोशिश की, लेकिन उसने साफ तौर पर मना कर दिया। इस बात की जानकारी तुरंत जेल के आला अधिकारियों को दी गई। जेल प्रशासन को जब उसके भूख हड़ताल के बारे में जानकारी मिली तो उसकी निगरानी बढ़ा दी गई। जेल के डॉक्टर उसकी निगरानी रख रहे हैं। जेल के अधिकारी इस मामले पर कुछ भी कहने से बच रही है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि जेल प्रशासन पूरी घटनाक्रम पर नजर रख रही है और अगर जरूरत पड़ती है तो उसे अस्पताल में भर्ती करने की सारी तैयारी की गई है।
2- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महिला से गैंगरेप
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गैंगरेप का मामला सामने आया है। घटना 21 जुलाई रात की बताई जा रही है, जहां फुटओवर ब्रिज के नीचे महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक महिला का जानने वाला है। रेलवे के डीसीपी हरेंद्र सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 8-9 पर इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस स्टाफ ने वारदात को अंदाम दिया है। सभी 4 आरोपी इलेक्ट्रिक विभाग में रेलवे कर्मचारी हैं। बता दें कि करीब एक सप्ताह पहले भी दिल्ली के वसंत विहार में नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामना आया था।
3- सड़क हादसे में 6 कांवड़ियों की मौत
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में सड़क हादसे में 6 कांवड़ियों की मौत हो गई है। वहीं, एक गंभीर रूप से घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के अनुसार कांवड़ यात्रियों का जत्था हरिद्वार से गंगाजल लेकर मध्य प्रदेश के ग्वालियर जा रहा था। शुक्रवार रात करीब ढाई बजे सादाबाद थाना इलाके के हाथरस-आगरा मार्ग के बढार चौराहा पर अनियंत्रित डंपर ने कांवड़ियों को चपेट में ले लिया।
4- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस के केस एक बार फिर बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 21,411 नए मामले सामने आए हैं, 20,726 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 67 लोगों की मौत हुई है। अब तक कुल 4,38,68,476 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 4,31,92,379 लोग ठीक हो चुके हैं और 5,25,997 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी 1,50,100 एक्टिव केस हैं। वहीं, कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 2,01,68,14,771 पहुंच गया है।
5- यूपी के 10 रेलवे स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग को मंजूरी
राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के दस रेलवे स्टेशनों के बाहर इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग को मंजूरी मिल गई है। रेलवे बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद अब इन स्टेशनों पर 13 चार्जिंग स्टेशन बनेंगे। रेलवे पर्यावरण संरक्षण की तरफ अपने कदम तेजी से बढ़ा रहा है। इसी क्रम में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने चार्जिंग स्टेशन खोलने का फैसला लिया है। इसमें रेलवे बोर्ड ने लखनऊ मंडल के दस स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग व्यवस्था शुरू करने के लिए एक वर्ष के लिए नामित किया है।
6- भारत ने पहले एकदिनी मैच में वेस्टइंडीज को 3 रन से हराया
भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज को 3 रन से हराकर तीन मैचों की एकदिनी श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट पर 308 रनों का स्कोर खड़ा किया, जवाब में वेस्टइंडीज की टीम लक्ष्य से तीन रन दूर रह गई और 50 ओवर में 6 विकेट पर 305 रन ही बना सकी।
7- पेट्रोल-डीजल नए रेट जारी
देश में पेट्रोलियम कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल नए रेट जारी कर दी हैं। महाराष्ट्र को छोड़ उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत सभी राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार 63वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर है। मुंबई में आज पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये में लीटर मिल रहा है। ऐसे ही चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर है।
8- अमेरिका यूक्रेन को देगा 270 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त सैन्य सहायता
अमेरिका यूक्रेन को रूसी आक्रमण के खिलाफ अपनी रक्षा में सहायता करने के लिए 270 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त प्रदान करेगा जिसमें ड्रोन के लिए 100 मिलियन डॉलर भी शामिल है। यह जानकारी शुक्रवार को व्हाइट हाउस की तरफ से दी गई। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने एक ब्रीफिंग में संवाददाताओं से कहा कि पैकेज, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा अधिकृत, कीव को निजी तौर पर आयोजित एईवीई एयरोस्पेस एलएलसी के 580 फीनिक्स घोस्ट मानव रहित हवाई वाहनों के 580 की सहायता देगा।
9- तुर्की के सैन्य ठिकाने पर रॉकेट से हमला
उत्तरी इराक के नीनवे प्रांत में तुर्की के सैन्य ठिकाने ज्लिकन पर रॉकेट से हमला किया गया है। सैन्य ठिकाने पर पर कम से कम तीन रॉकेट दागे जाने की सूचना है। इससे पहले तुर्की के सशस्त्र बलों ने बुधवार को इराकी कुर्दिस्तान में स्थित जाखो के रिसॉर्ट शहर पर गोलाबारी की थी। कुर्दिस्तान डेमोक्रेटिक पार्टी के अनुसार इस हमले में नौ लोग मारे गए और 33 अन्य घायल हुए।
10- ‘यूक्रेन युद्ध में हर दिन सैकड़ों रूसी सैनिकों की मौत’
यूक्रेन के साथ युद्ध में हर दिन रूस अपने सैकड़ों जवान को खो रहा है। संयुक्त राज्य अमेरिका के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि युद्ध में रूसी सेना के सैकड़ों जवान एक दिन में मारे जा रहे हैं। रूस अब तक हजारों लेफ्टिनेंट और कप्तानों के नुकसान के बाद भी लड़ाई जारी रखे हुए है। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा रूस के पड़ोसी पर आक्रमण का आदेश देने के लगभग पांच महीने बाद रूसी सेना पूर्वी यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र से होकर गुजर रही है और देश के लगभग पांचवें हिस्से पर कब्जा कर रही है।
टिप्पणियाँ