वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान 18 लाख 17 हजार रूपये का सोना मिला है। कस्टम विभाग द्वारा चेकिंग के दौरान एक्स – रे मशीन में शारजाह से आये एक यात्री के ट्राली बैग में कुछ आपत्तिजनक वस्तु दिखाई पड़ी। बैग खुलवाकर देखा गया तो पट्टियों में सोने के पतले मोटे तारों को छुपा कर रखा गया था। यात्री की पहचान बरेली निवासी इबरार के रूप में हुई है।
कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इबरार द्वारा ट्राली बैग के अंदर की पट्टियों को हटाकर सोने के मोटे तारों को चांदी जैसा पालिश कर छुपाया गया था। पूछताछ के दौरान यात्री कोई भी कागजात नहीं दिखा पाया। बल्कि इधर उधर की बाते बनाने लगा था। सोने को जब्त कर लिया गया है।
इबरार वहां सिलाई का काम करता था। जनवरी महीने में वो गया था। एयर इंडिया एक्सप्रेस की विमान से वो वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचा था। उसके तीन ट्राली बैग से 349 ग्राम सोना बरामद किया गया है। इबरार ने जानबूझ कर सोने पर पॉलिश कर के उसे छिपाया था। विभागीय जांच की जा रही है। इससे पहले भी अप्रैल माह में एयरपोर्ट पर सोना पकड़ा गया था।
टिप्पणियाँ