रूद्रपयाग जिले के बद्रीनाथ रास्ते पर बन रहे ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट के एक निर्माणाधीन पुल के गिर जाने पर डीएम ने प्रोजेक्ट के मैनेजर और इंजीनियर के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हे जेल भिजवा दिया है।
पांच दिन पहले रुद्रप्रयाग जिले में नरकोटा के पास बन रहे टू लेन पुल के गिरजाने से दो मजदूरों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए थे। इस घटना पर डीएम मयूर दीक्षित ने एक जांच बिठाई और ये पाया कि घटना के वक्त प्रोजेक्ट मैनेजर और इंजीनियर वहां मौजूद नही थे और न ही मजदूरों को हेलमेट जैसे जरूरी सुरक्षा उपकरण दिए गए थे।
घटना में प्रबंधन तंत्र की लापरवाही मानते हुए। पुल बनाने वाले फर्म आर सी सी के प्रोजेक्ट मैनेजर ज्योति प्रकाश शर्मा, इंजीनियर मुकेश गुप्ता के खिलाफ 304, 120बी,323,3250के तहत मामला दर्ज करते हुए ,दोनो को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया।
डीएम मयूर दीक्षित का कहना था कि इस घटना की जांच में एस पी आयुष अग्रवाल और भी बारीकी से जांच करवा रहे है यदि और लोग भी दोषी पाए जाएंगे तो उन्हे भी गिरफ्तार किया जाएगा।
उल्लेखनीय है ऑल वेदर रोड निर्माण को लेकर कई खामियां पिछले कुछ समय से सामने आ रही है जिसपर अब राज्य सरकार कड़े कदम उठा रही है।
टिप्पणियाँ