तीर्थ गंगा नगरी में इन दिनों लाखो की संख्या में कांवड़ लेने शिव भक्त आ रहे है दूसरी तरफ मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगो ने शहर का माहौल खराब करने के लिए बीच बाजार नमाज पढ़ डाली, जब इसकी शिकायत स्थानीय लोगो ने पुलिस को की तो मौके पर पहुंच कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया।
जानकारी के मुताबिक हरिद्वार के शिवालिक नगर क्षेत्र में रानीपुर थाना क्षेत्र में बीच बाजार आठ मुस्लिम लोगो ने नमाज पढ़ी, थोड़ी देर बाद ही पुलिस वहां पहुंची और उन्हे हिरासत में लेकर अपनें साथ ले गई। बाद में इनका धारा 151 में चालान किया गया।
पुलिस के मुताबिक ये सभी आठों व्यक्ति पीठ पर सामान लादकर यहां आए थे और फड़ी लगाकर सामान बेच रहे थे और नमाज के वक्त सभी ने एक साथ नमाज पढ़नी शुरू करदी, आसपास के लोगो के द्वारा पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई।
हरिद्वार में इन दिनों हर गली मोहल्ले में कांवड़िए ही आते जाते दिखाई दे रहे है। गंगा नगरी में इस समय ,बम बम भोले के अलावा कोई और जय घोष सुनाई नही दे रहा। ऐसे में इन नमाजियों द्वारा बीच बाजार नमाज करना , शहर के माहौल को खराब करने की कोई साजिश समझी जा रही है।
हरिद्वार के कांवड़ मेला क्षेत्र के एसपी स्वतंत्र कुमार के मुताबिक पुलिस इस मामले की और गहराई से जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के मुताबिक सभी आरोपी बहादराबाद बहेड़ी के रहने वाले बताए जाते है और इस घटना के पहले इन्हे यहां भी कभी देखा नहीं गया।
गौरतलब बात ये भी है कि गृह मंत्रालय ने पहले से ही उत्तराखंड पुलिस को कांवड़ मेले के दौरान गड़बड़ी की आशंका से सचेत किया हुआ है।
हरिद्वार तीर्थ नगरी के चारो तरफ बढ़ रही मुस्लिम आबादी को लेकर भी उत्तराखंड पुलिस प्रशासन पहले से ही चौकन्ना है।
टिप्पणियाँ