उत्तर प्रदेश में माफिया और अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। वाराणसी में अवैध मिट्टी खनन रोकने की टीम के साथ बदसलूकी और एक सदस्य को जेसीबी ड्राइवर द्वारा घसीटे जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिला खनन अधिकारी परिजात त्रिपाठी ने कहा कि होमगार्ड सुरक्षा के लिये पर्याप्त नहीं हैं। बंदूकधारी पुलिसकर्मियों को भी टीम में रहना चाहिए।
परिजात त्रिपाठी ने बताया कि कोरोमा गांव में सूचना मिली थी कि बालू गिट्टी की दुकान के पीछे अवैध मिट्टी का खनन किया जा रहा है। मौके पर पहुंच कर कुछ वाहनों को हमारी टीम ने पकड़ लिया, लेकिन जेसीबी ड्राइवर धमकी देते हुए भागने लगा। हमारा एक स्टाफ जब जेसीबी पर चढ़ने का प्रयास किया तो ड्राइवर ने हाथ पकड़ कर घसीट दिया। आगे बिजली का पोल था। जिससे जेसीबी टकरा गया। ड्राइवर देख लेने की धमकी दी और अपशब्द कहे।
खनन अधिकारी ने बताया कि चितईपुर में हमारी टीम क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी। तभी आठ से दस बाइक पर सवार लड़के हमारी टीम का पीछा करने लगे। उनकी गतिविधि संदिग्ध लग रही थी। हम लोग जब एक स्थान पर रुक गए, फिर वो लोग हट गए। ऐसे कोई अप्रिय घटना हमारे साथ न हो इसलिए हम लोगों ने घटना के बारे में पुलिस को अवगत करा दिया है।
टिप्पणियाँ