1- आतंकियों के निशाने पर हैं बिहार के भाजपा नेता
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ बिहार के कुछ नेता भी इस्लामिक स्टेट के आतंकियों के निशाने पर हैं। इसका खुलासा खुफिया एजेंसी आईबी ने किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की सूचना के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अलर्ट किया है। आईबी की रिपार्ट के अनुसार बिहार के कई भाजपा नेता आतंकियों के निशाने पर हैं। आईबी की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत ने अपनी पत्रिका के नये एडिशन में भाजपा के खिलाफ हमले की बात लिखी है और इसे लिखने के बाद संगठन ने अपने ट्विटर हैंडिल पर शेयर भी किया है। अब पुलिस मुख्यालय ने राज्य में सभी जिलों के एसएसपी और एसपी के साथ ही रेल पुलिस को अलर्ट किया है।
2- झारखंड में महिला दरोगा को पिकअप से कुचलकर हत्या
हरियाणा के बाद अब झारखंड के रांची में वाहन चेकिंग के दौरान एक महिला दारोगा की पिकअप वैन से कुचलकर हत्या कर दी गई। टक्कर के बाद दारोगा संध्या टोपनो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। घटना तुपुदाना इलाके की है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। बता दें कि मंगलवार को हरियाणा के नूंह जिले में डंपर चढ़ाकर डीएसपी का हत्या कर दी गई थी।
3- एमपी में पांच नगर निगम, 40 नगर पालिका और 169 नगर परिषदों में मतगणना
मध्य प्रदेश में दो चरणों में हुए नगरीय निकाय चुनावों के दूसरे चरण में 43 जिलों के 214 नगरीय निकाय में आज ( बुधवार को) सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू हो गई है और इसके पश्चात चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने कहा कि मतगणना केन्द्रों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है।
4- रायबरेली में चलती कार पर डंफर पलटा, पांच की मौत
प्रयागराज-लखनऊ मार्ग पर कृपालु इंस्टीट्यूट के पास मंगलवार देररात चलती कार पर डंफर पलट गया। इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र निवासी कार सवार मुंशीगंज के बाबा ढाबा से खाना खाकर लौट रहे थे। रास्ते में राख से लदा डंबर चलती कार पर पलट गया। हादसे के बाद डंफर चालक रफूचक्कर हो गया।
5- दिल्ली हाई कोर्ट में आज अग्निपथ योजना पर सुनवाई
दिल्ली हाई कोर्ट आज (बुधवार) केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को चुनौती देनेवाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। 19 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने अग्निपथ से जुड़ी सभी याचिकाओं को दिल्ली हाईकोर्ट ट्रांसफर करने का आदेश दिया था। दिल्ली हाई कोर्ट पहले से भारतीय नौसेना के उस विज्ञापन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई कर रहा है, जिसमें अभ्यर्थियों को 12वीं में मिले मार्क्स कट-ऑफ बढ़ाकर चयन करने की बात कही गई है। याचिकाकर्ता का कहना है कि भारतीय नौसेना में चयन के लिए जो मापदंड बनाए गए हैं उसका यह विज्ञापन उल्लंघन करता है।
6- पेट्रोल-डीजल की कीमत
देश में पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं। महाराष्ट्र को छोड़ उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत सभी राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार 60वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में आज पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये में है। ऐसे ही चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये लीटर है और कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर है।
7- इंडोनेशिया के बेंकुलू में भूकंप के झटके, तीव्रता 5.4
इंडोनेशिया के बेंकुलू प्रांत के दक्षिण-पश्चिम में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। इनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.4 मापी गई। अमेरिकी भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग ने यह जानकारी दी। भूकंप का केंद्र 57.17 किलोमीटर की गहराई के साथ शुरू में 4.1899 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 102.1095 डिग्री पूर्वी देशांतर पर निर्धारित था। फिलहाल किसी तरह के जानमाल की सूचना नहीं है।
8- 200 करोड़ टीकाकरण के लिए बिल गेट्स ने पीएम मोदी को दी बधाई
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सह संस्थापक बिल गेट्स ने भारत में कोरोनारोधी टीकाकरण में दो सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर लेने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है। बुधवार को बिल गेट्स ने अपने एक ट्वीट में कहा कि भारत में दो सौ करोड़ का टीकाकरण भारत सरकार का एक और मील का पत्थर। हम कोविड19 के प्रभाव को कम करने के लिए भारतीय वैक्सीन निर्माताओं और भारत सरकार के साथ हमारी साझेदारी के लिए आभारी हैं। इसके लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई।
9- यूक्रेन अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी में शामिल
अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) ने एक बयान जारी कर मंगलवार को बताया कि यूक्रेन को एक संघ देश के रूप में आईईए में शामिल हो गया है। यूक्रेन ने वॉरसॉ में आईईए-यूक्रेन संयुक्त संघ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। आईईए ने बताया कि पोलैंड के वॉरसॉ शहर में एक समारोह में संयुक्त एसोसिएशन की घोषणा पर यूक्रेन ने हस्ताक्षर किए हैं। इससे आईईए और यूक्रेन के बीच ऊर्जा सुरक्षा, स्वच्छ ऊर्जा और पुनर्निर्माण प्रयासों को मजबूत तथा विस्तारित करने के लिए लंबे समय से चली आ रही साझेदारी में एक नया अध्याय शुरू हुआ है।
10- श्रीलंका के सांसद आज चुनेंगे नया राष्ट्रपति
आर्थिक संकट में श्रीलंका को मझधार में छोड़कर गुस्साई जनता से मुंह छिपाकर भागे पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के देश छोड़कर चले जाने के बाद सांसद आज (बुधवार) मतदान कर नया राष्ट्रपति चुनेंगे। श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं। कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (73) का मुकाबला दुल्लास अल्हाप्पेरुमा (63) और अनुरा कुमारा दिसानायके (53) से होगा।
टिप्पणियाँ