यूपी के बरेली में हिंदू बेटियों को लव जिहाद के जाल में फंसाने की साजिश फिर सामने आई है। सलीम ओमानी ने साथियों के साथ मिलकर हिंदू परिवार की युवती का दूसरी बार अपहरण करा लिया। पुलिस ने भागदौड़ कर युवती को तो बरामद कर लिया है मगर मुख्य साजिशकर्ता सलीम और उसके साथी पकड़ से बाहर हैं। घटना को लेकर हिंदू संगठन गुस्से में हैं और अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
पीड़ित परिवार ने बताया कि इंटर की पढ़ाई पूरी कर चुकी उनकी बेटी को पड़ोस में रिश्तेदार के आने वाले सलीम ने अपने जाल में फंसा लिया था। सलीम बरेली में थाना कैंट क्षेत्र के गांव उलैतापुर का निवासी है और ओमान देश में नौकरी करता है। गहरा षडयंत्र रचते हुए सलीम ने ओमान से पैसे भेजकर युवती को मोबाइल खरीदवा दिया और वीडिया कॉलिंग के जरिए उससे चुपके-चुपके बातें करता था। विदेश से वह लगातार पैसे भेजकर युवती को साजिश में फंसाता रहा। 6 जून 2022 को युवती अचानक लापता हो गई। परेशान परिवार पुलिस में दस्तक दी तो सलीम का भेद खुल गया।
पीड़िता के भाई के मुताबिक, पुलिस उस समय कुछ दिन बाद उसकी बहन को बरामद तो कर लिया मगर सलीम व उसके साथ वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इससे उनके हौसले और बढ़ गए। कुछ दिन पहले उसकी बहन फिर गायब हो गई। आरोप है कि सलीम के परिवार व रिश्तेदारी से जुड़े नबी हसन, हसनैन, बब्बू शाह, रुखसार उसको फिर से अगवा कर ले गए।
पीड़ित, परिवार का कहना है कि उनकी बेटी की घर में रखी मार्कशीट, आधार कार्ड, पैन कार्ड व ज्वेलरी भी गायब हैं। सलीम और उसके रिश्तेदारों ने उनकी बेटी की जिंदगी बर्बाद करने के लिए ऐसा किया है। पीड़ित परिवार की शिकायत पर कोतवाली बरेली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को नाटकीय तरीके से पुलिस ने अगवा युवती को बरामद भी कर लिया है। हालांकि, षडयंत्र में शामिल सलीम व उसके साथ के लोगों की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है। इंस्पेक्टर कोतवाली हिमांशु निगम ने मीडिया को बताया कि युवती के साथ दूसरी बार ऐसी घटना हुई है। बरामदगी के बाद पुलिस अब उसके कोर्ट में बयान दर्ज कराएगी।
वहीं, दूसरी ओर बरेली शहर में हिंदू युवती के दूसरी बार अपहरण को लेकर हिंदू संगठन गुस्से में हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता गुलशन आनंद, हिंदू जागरण मंच जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अरुण फौजी ने कहा है कि हिंदू बेटियों को लव जिहाद के जाल में फंसाकर उनकी जिंदगी बर्बाद करने की गहरी साजिश हो रही है। पुलिस जल्द ही घटना में शामिल सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे।
टिप्पणियाँ