लखीमपुर जनपद में जीशान अली, वसीम खान, सरदार अली, मुदस्सिर अली एवं अन्य अभियुक्त सिंचाई करने के लिए नहर काट रहे थे। अगर ये लोग नहर काटने में सफल हो जाते तो बड़ा हादसा हो सकता था। आसपास के दर्जनों गांवों में बाढ़ जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती। किसानों की सभी फसल पानी में डूब जाती। इसके साथ ही नेशनल हाईवे और शाहजहांपुर सीतापुर रेलवे लाइन पर भी पानी भर सकता था। इससे बड़े पैमाने पर धन हानि हो सकती थी। सिंचाई विभाग के अभियंताओं की सक्रियता से एक बड़ी घटना टल गई। नहर काटने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
जानकारी के अनुसार, लखीमपुर जनपद के उचौलिया गांव के पास अवर अभियंता नहर का निरीक्षण कर रहे थे तभी उन्होंने देखा कि शारदा नहर की हरदोई शाखा की पटरी को 6 लोग काट रहे थे। जब वे मौके पर पहुंचे तो पांच लोग अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए। एक व्यक्ति जीशान मौके पर पकड़ लिया गया। जीशान अली ने बताया कि उसके साथी सिकंदर शाह, वसीम खान, सरदार अली, मुदस्सिर अली नहर को सिंचाई करने के लिए काट रहे थे। अवर अभियंता सत्येन्द्र वर्मा ने जीशान अली को पुलिस के हवाले किया और अभियुक्तों के खिलाफ पसिगवां थाने में एफआईआर दर्ज कराई।
शारदा नहर विभाग के अधिशासी अभियंता अखिलेश गौतम ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त शारदा नहर पटरी को काटने का प्रयास कर रहे थे, जिनमें से एक को पकड़ लिया गया और बाकी फरार हो गए। करीब 3 मीटर तक इन्होंने नहर काट भी दी थी। अगर पूरी तरह यह नहर काटने में कामयाब हो जाते तो बड़ा हादसा हो सकता था।
टिप्पणियाँ