हमीरपुर के कुरारा थाना क्षेत्र के ककराऊ गांव में चार माह पूर्व युवक की मौत मामले में न्यायालय के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है। युवक की मां ने न्यायालय में अर्जी दायर की थी।
वकीलन ने प्रार्थना पत्र पर बताया कि 18 मार्च को गांव के जलालुद्दीन, सलीम, निजाम, सलामुद्दीन, फरीद उसके बेटे हसीम को काम दिलाने के बहाने ओडिशा लेकर गए थे। कुछ दिन बाद हसीम का फोन आया कि ये लोग घर का काम करवाते हैं। इनकार करने पर मारपीट भी करते हैं। हसीम ने कहा कि उसे गांव आना है। कुछ दिन गुजर जाने के बाद जब वकीलन ने जलालुद्दीन को फोन कर नसीम से बात कराने के लिए कहा तो वह टालमटोल करने लगा। उसने कहा कि अभी बिजी हूं। 4 अप्रैल को जलालुद्दीन की पत्नी रजिया ने फोन पर बताया कि हसीम का एक्सीडेंट हो गया है। वकीलन ओडिशा जाने की तैयारी करने लगी तो 7 अप्रैल को सभी आरोपी हसीन का शव लेकर गांव आ गए। पुत्र की मौत होने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। तभी मेरे पति नसीर की सदमे में मौत हो जाने का लाभ उठाकर इन लोगों ने शव को दफना दिया। पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्द कर लिया है।
टिप्पणियाँ