ईरान इन दिनों हिजाब के सवाल पर सुलग रहा है। वहां महिलाओं ने तूफान खड़ा किया हुआ है कि अब बहुत हुआ, अब हम हिजाब से सिर नहीं ढकेंगे। वे सिर्फ आवाज ही बुलंद नहीं कर रही हैं बल्कि कड़ी सजा का खौफ भुलाकर बिना हिजाब के सार्वजनिक जगहों पर घूमते हुए अपने फोटो और वीडियो भी साझा कर रही हैं। ईरान के हजारों सोशल मीडिया हैंडल्स इन वीडियो को आग की तरह फैला रहे हैं।
ईरान की रूढ़ीवादी सत्ता परेशान है। हिजाब पहनना वहां मजहबी जरूरत है जिसका सदियों से कड़ाई से पालन कराया जाता रहा है। लेकिन इन दिनों सत्ता की लगाम फिसलती प्रतीत हो रही है। बेहिजाबी घूमने वाली महिलाओं, युवतियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाइयों के बावजूद हिजाब विरोधी उफान थमने का नाम नहीं ले रहा है।
शिया बहुत ईरान में महिलाओं ने हिजाब ओढ़ने के कानूनी फरमान के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। वायरल हो रहे वीडियो में अनेक महिलाएं बालों को बिना ढके तस्वीरें बनाती दिख रही हैं और अपनी ‘आजादी’ का जश्न सा मनाती दिख रही हैं। उनका कहना है कि अब ईरान की महिलाएं अपने हक के लिए सड़कों पर उतरी हैं। अब वे हिजाबी कानून को मानने को तैयार नहीं हैं।
ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी से मिले समाचार के अनुसार, महिलाएं हिजाब उतारकर जो वीडियो साझा कर रही हैं उससे वे यह संदेश दे रही हैं कि अब वे इस इस्लामिक रिपब्लिक के सख्त कायदों को मानने को तैयार नहीं हैं।
उल्लेखनीय है कि शिया सत्ता वाले ईरान के कानून के अनुसार, महिलाओं को सार्वजनिक जगहों पर हिजाब से अपना सिर ढकना जरूरी है। अपनी इस रीति को और मजबूत करने के लिए प्रशासन ने 12 जुलाई का दिन ‘हिजाब और शुद्धता दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की थी। बस इसी से महिलाओं को गुस्सा आ गया और वे विरोध स्वरूप खुला सिर लिए सड़कों पर उतर आईं।
दिलचस्प बात तो ये है कि सोशल मीडिया पर साझा किए गए अनेक वीडियो ऐसे हैं जिनमें महिलाओं के विरोध को पुरुष भी समर्थन दे रहे हैं। वे भी हिजाबी कानून के विरुद्ध अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। वीडियो में महिलाएं सिर पर ढके स्कार्फ और ओढ़नी को दूर फेंकते देखी जा सकती हैं। बहुतों ने बिना सिर ढके सड़कों, पार्कों, रेस्टोरेंट आदि में अपने वीडियो बनाकर साझा किए हैं।
https://twitter.com/i/status/1546836654962475008
इस सबसे बौखलाकर रूढ़ीवादी ईरान सरकार ने पुलिस और सुरक्षाबलों को मैदान में उतारा है और उनसे हिजाब का पालन कराने को कहा है। फौजी भी कड़ाई बरतते हुए महिलाओं को जबरन हिजाब पहनाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन तो भी महिलाओं के विरोध के स्वर मुखर होते जा रहे हैं। ईरान की सरकार ने ‘दिमाग को दुरुस्त’ करने की गरज से सरकारी टेलीविजन चैनल पर हिजाब के पक्ष में वीडियो का प्रसारण करवाया। इस वीडियो में 13 महिलाएं हरे हिजाब और सफेद कपड़े पहने दिखाई गईं। इतना ही नहीं, वे कुरान की आयतें पढ़ती दिखाई गईं। लेकिन सरकार के इस पैंतरे से भी लोग चिढ़ गए। सरकारी टीवी पर ऐसे सरकारी शोशे के विरुद्ध सोशल मीडिया पर जमकर लानतें भेजी गईं।
विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में हिजाब विरोधी आंदोलन तेजी पकड़ सकता है। सरकार ने अगर ज्यादा सख्ती बरती तो हो सकता है चीजें हाथ से निकल जाएं। उधर महिलाएं भी ‘अब नहीं तो कभी नहीं’ के मूड में दिखती हैं। महिला संगठन इस मुद्दे पर लामबंद हैं और झुकने को तैयार नहीं हैं।
A Delhi based journalist with over 25 years of experience, have traveled length & breadth of the country and been on foreign assignments too. Areas of interest include Foreign Relations, Defense, Socio-Economic issues, Diaspora, Indian Social scenarios, besides reading and watching documentaries on travel, history, geopolitics, wildlife etc.
टिप्पणियाँ