पिछली 22 अप्रैल को जम्मू के सुंजवां सैन्य ठिकाने के पास हथियारों से लैस दो आतंकियों ने सीआईएसएफ की बस पर हमला कर दिया था। इस हमले में सीआईएसएफ का एक जवान बलिदान हो गया था, जबकि दोनों हमलावरों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था। अब इस मामले में एनआईए ने अनंतनाग एवं अवंतिपोरा इलाके में छापेमारी की। इस दौरान कई ठिकानों की तलाशी ली गई है। खबरों के अनुसार जांच एजेंसी के अधिकारियों ने अनंतनाग में दो तथा जम्मू में एक ठिकाने पर तलाशी ली। इस दौरान आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।
लोगों से की पूछताछ
तलाशी अभियान के दौरान जांच एजेंसी के अधिकारियों ने कुछ लोगों से पूछताछ भी की है। इस दौरान संदिग्ध ठिकानों को खंगाला गया। पुलिस तथा सीआरपीएफ के जवानों की मौजूदगी में एनआईए टीम ने कार्रवाई करते हुए ठिकाने से कुछ आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 26 अप्रैल को मुकदमा दर्ज किया था। जांच में पता चला था कि दोनों आतंकी सीमा पार से घुसपैठ कर सांबा के सुपवाल पहुंचे थे। फिर यहीं से एक मिनी ट्रक में सवार होकर जम्मू पहुंचे थे। अब तक इस मामले में मिनी ट्रक का ड्राइवर, हेल्पर समेत तीन लोग पकड़े जा चुके हैं।
टिप्पणियाँ