जम्मू-कश्मीर स्थित अंवतीपोरा में सुरक्षा बलों ने गत सोमवार को मुठभेड़ में जिन दो आतंकवादियों को मार गिराया था, उनके पास से अमेरिका में बनी राइफल (एम -4 कार्बाइन) और एक पिस्तौल बरामद की गई है। साथ ही हथियार और गोला-बारूद के साथ अन्य दूसरी आपत्तिजनक सामग्रियां भी बरामद हुई है। बता दें कि सुरक्षा बलों ने वांडकपोरा इलाके में हुई मुइभेड़ में शीर्ष आतंकी कैसर कोका को मार गिराया था, जबकि दूसरे आतंकवादी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
हाइब्रिड आतंकी बने हैं चुनौती
सुरक्षा बलों के लिए हाइब्रिड आतंकी राज्य में चुनौती बने हुए हैं। पिछले कुछ समय में अलग—अलग आपरेशन में जम्मू—कश्मीर पुलिस ने हाइब्रिड आतंकियों को पकड़ा है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना के जवानों की ओर से बारामूला में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक हाइब्रिड आतंकवादी को गिरफ्तार किया था।
अब तक 125 आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर में इस साल हुई 55 मुठभेड़ में 125 आतंकी मारे गए हैं। तो वहीं आतंकियों ने 8 ग्रेनेड हमले किए हैं। पिछले साल यानी 2021 में घाटी में 146 आतंकी मारे गए थे। इसी तरह पिछले 4 साल में जम्मू कश्मीर में 700 युवा आतंकी संगठनों में शामिल हुए हैं। 2018 में 187, 2019 में 121, 2020 में 181 और 2021 में 142 युवा आतंकी संगठनों में भर्ती हुए। वहीं, 2022 में जून के आखिर तक 69 युवाओं ने आतंक का रास्ता चुना है। हालांकि जम्मू—कश्मीर पुलिस और सेना स्पष्ट कर चुकी है कि जो भी आतंक के रास्ते पर जाएगा वह मारा जाएगा। सुरक्षा बल राज्य में आतंक और उनके पालने वालों की कमर तोड़ने में लगे हुए हैं।
आतंकियों को दी पनाह तो घर हो रहे कुर्क
बता दें कि पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकी गतिविधियों में सहायता करने के लिए उपयोग किए गए 4 घरों को कुर्क करने और 3 वाहनों को जब्त करने की मंजूरी दी गई है। इन घरों को आतंकियों ने अपना ठिकाना बनाया था और यहीं से आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया गया था। पुलिस द्वारा जांच में पाया गया कि आरोपी बाबर सुहैल, आदिल मोहम्मद लोन, मुजफफर अहमद मीर और रमीज अहमद के घर का प्रयोग सीआरपीएफ के जवानों पर आतंकी हमले में शामिल 3 आतंकियों को मदद देने के लिए किया गया था। इस आतंकी घटना में सीआरपीएफ के 4 जवान जहां घायल हुए थे और इनमें 2 बलिदान हो गए थे। पड़ताल में यह बात सामने निकलकर आई कि आरोपियों ने आतंकियों को कई बार इन घरों में शरण के साथ अन्य प्रकार की सहायता देने में भी की है।
वाहनों का भी किया गया प्रयोग
एक स्कार्पियो, पियाजो और टीवीएस स्कूटी, गाड़ी क्रमश: लतीफ अहमद काम्बे, आकिब अहमद मीर, इरशाद अहमद मलिक के नाम पर रजिस्टर्ड है। इन वाहनों का भी प्रयोग आतंकी गतिविधियों में किया गया। पुलिस ने इन सभी के जब्ती के आदेश दिए हैं।
टिप्पणियाँ