नूपुर शर्मा पर बयान देने वाले सुप्रीम कोर्ट के दोनों जजों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। जजों के बयान के बाद से देशभर में लगातार उनके खिलाफ अभियान चल रहे हैं और बड़ी संख्या में लोग दोनों जज के बयान पर आपत्ति जता रहे हैं।
I just made a petition which shall be given to MPs. It's for the Initiation of Impeachment Proceedings against Justice Surya Kant & Justice J. B. Pardiwala – Sign the Petition! https://t.co/exBxgaYnn5
— Vikas Pandey (Sankrityayan) (@MODIfiedVikas) July 5, 2022
बता दें कि एक याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जे बी पारदीवाला ने उदयपुर में हुए दर्जी कन्हैयालाल के जघन्य हत्याकांड के पीछे का कारण नूपुर शर्मा को बताया था। जबकि कन्हैयालाल के हत्यारे मोहम्मद रियाज जब्बार और गौस मोहम्मद ने कन्हैयालाल की बेरहमी से हत्या कर दी थी जिसके बाद उन दोनों ने वीडियो भी बनाया था। इस सब के बावजूद भी सुप्रीम कोर्ट के दोनों जजों का हत्याकांड के पीछे नूपुर शर्मा को कारण बताया था।
अब सोशल मीडिया पर विकास पांडेय ने जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस पारदीवाला के खिलाफ महाभियोग चलाने के लिए ऑनलाइन हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। विकास पांडेय ने लोगों से इस अभियान से बड़ी संख्यां में जुड़ने के लिए लोगों से अपील की है। उन्होंने कहा कि वो बड़ी संख्यां में लोगों से हस्ताक्षर ले रहे हैं ताकि वो सांसदों को सौंप पाएं और संसद में सांसदों से जजों पर महाभियोग चलाने के लिए प्रस्ताव लाने का आग्रह कर पाएं।
बता दें कि ऑनलाइन हस्ताक्षर अभियान शुरू के कुछ घंटों के भीतर ही हजारों लोगों का समर्थन प्राप्त हो चुका है। अबतक 40000 लोगों ने हस्ताक्षर कर दिया है। अब देखना ये होगा कि इस हस्ताक्षर के माध्यम से सांसदों पर कितना दबाव बन पाता है।
Official Mail - ambuj.panchjanya@bpdl.in
अम्बुज भारद्वाज पाञ्चजन्य में सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर के रूप में कार्यरत हैं। अम्बुज कई मुद्दों पर पाञ्चजन्य के लिए ग्राउंड रिपोर्टिंग भी कर चुके हैं। राजनीति और अंतरराष्ट्रीय संबंध और इनवेस्टिगेटिव जर्नलिज्म विशेष रुचि के क्षेत्र हैं। उनके कई ग्राउंड रिपोर्टिंग और फेक न्यूज़ को उजागर करने वाली रिपोर्ट्स को देशभर में सराहा गया।
टिप्पणियाँ