सुबह श्रीनगर-बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर आईईडी बरामद हुआ। खबर है कि पट्टन स्थित कुट्टा मोड़ इलाके निकट राजमार्ग पर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किया गया है। इसके बाद कुछ देर के लिए यातायात को रोक दिया गया। आनन-फानन में पुलिस, सेना और बम निरोधक दल को बुलाया गया। बम निरोधक दस्ते ने आईईडी को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर नष्ट किया है। जानकारी के अनुसार उत्तरी कश्मीर के बारामुला में कुट्टा मोड़ के पास सड़क के किनारे एक आईईडी का का पता चला। इस बात की खबर मिलते ही बारामूला पुलिस, सेना के 29 आरआर और बम निरोधक दस्ता पहुंचा और उसे निष्क्रिय करने का काम किया। इस दौरान बीच कुछ समय के लिए बारामूला से श्रीनगर यातायात को रोक दिया गया।
सुरक्षाबलों ने चलाया अभियान
आईईडी बरामद होने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च आपरेशन चलाया है। पुलिस पता लगाने में जुटी है कि इसके पीछे किन जिहादियों का हाथ है और उनकी मंशा क्या थी। बहरहाल, राज्य में आतंक के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। इसके चलते आतंकी बौखलाए हुए हैं। यही कारण है कि बौखलाए आतंकी इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश में हैं।
टिप्पणियाँ