चालीस विधायक बागी हो कर महाविकास आघाडी की सरकार गिराने के बाद अब शिवसेना के सांसदों में बागी बनने का दौर शुरू हुआ है। शिवसेना के सांसद और मुंबई नगर निगम के स्थायी समिती के पूर्व अध्यक्ष राहुल शेवाले ने उद्धव ठाकरे को खत लिख कर राष्ट्रपती पद के लिए एनडीए की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने की मांग की है। राहुल शेवाळे की इस भूमिका को शिवसेना के कई सांसदों का समर्थन है ऐसी चर्चा है। शिवसेना के शिंदे गुट के संपर्क में शिवसेना के 14 सांसद रहने की चर्चा जोरशोर के साथ की जा रही है।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार निश्चित करने की कवायद में विपक्ष की जो बैठकें हुई उसमें शिवसेना के नेता उपस्थित थे। विपक्ष की ओर से यशवंत सिन्हा के राष्ट्रपती पद का उम्मीदवार बनाया है।
राष्ट्रपति पद के चुनाव के विषय में बागी सांसदों को बगावत करने का मौका मिल गया है। राहुल शेवाले के खत पर अभी शिवसेना की ओर से कोई प्रतिक्रिया नही आयी है।
शिवसेना के परभणी के सांसद बंडू जाधव ने महाविकास आघाडी बनने के कुछ दिन बाद एनसीपी पर आरोप लगा कर अपना इस्तिफा शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे को भेज दिया था। भाजपा-सेना गठबंधन ने महाराष्ट्र में 48 में 41 सीटें जीती थी जिसमे 18 सांसद शिवसेना के थे।
टिप्पणियाँ