महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे-देवेन्द्र फडणवीस सरकार ने आज विधानसभा मे विश्वासमत हासिल कर लिया। 164 के मुकाबले में विरोध में केवल 99 वोट पडे। विधानसभा अध्यक्ष के पद पर भाजपा के नार्वेकर का चुनाव कल होने से बहुमत के बारें में दिलचस्पी कम हो गई थी।
आज शिवसेना का एक और विधायक शिंदे गुट में शामिल हुआ। कळमनुरी के विधायक संतोष बांगर आज शिंदे गुट में शामिल हो कर एकनाथ शिंदे के साथही विधानसभा में दाखिल हुए। विश्वास मत का प्रस्ताव भाजपा के सुधीर मुनगुंटीवार ने रखा उसे शिंदे गुट के भरत गोगावले ने समर्थन दिया। आवाजी पद्धती से मतदान लेने के पश्चात विभाजन की मांग होने से हर एक विधायक को अपनी जगह खडे हो कर वोट देने को कहा गया। कांग्रेस के 9 विधायक अनुपस्थित रहें। कुछ सदस्य दरवाजे बंद हो कर वोटिंग शुरू होने के बाद देरी से विधानसभा पहुँचने से सभागार में प्रवेश नही कर सके। सपा और एमआयएम के विधायकों ने तटस्थ रहकर वोटिंग मे भाग नही लिया।
एकनाथ शिंदे सरकार ने बहुमत हासिल करने के बाद विधानसभा में सरकार का अभिनंदन करने के लिए देवेन्द्र फडणवीस, अजित पवार, बालासाहब थोरात, भास्कर जाधव, हितेंद्र ठाकूर, शेख रईस, सुधीर मुनगुंटीवार, किशोर जोरगेवार, गुलाबराव पाटील, संजय केलकर के भाषण हुए।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में एनसीपी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार का चुनाव किया गया। यह प्रस्ताव एनसीपी ने दिया था। एकनाथ शिंदे ने अपने भाषण में हिंदुत्त्व के लिए हमने महविकास आघाडी की सरकार को गिराने का फैसला किया इसका विस्तार से स्पष्टीकरण किया। हमे पद या सत्ता का मोह नही लेकिन शिवसेना हिंदुत्त्व से दूर भटकने के कारण हमे बाहर आना पडा। बागी विधायकों के बारें में शिवसेना के प्रवक्ता संजय राऊत के बयान का जिक्र करके बागी गुट के हर वक्ता ने कडी आलोचना की।
कल रात विधानसभा अध्यक्ष ने शिवसेना के गुटनेता अजय चौधरी की नियुक्ती रद कर दी। शिवसेना के चीफ वीप सुरेश प्रभू की नियुक्ती भी रद कर दी। नए अध्यक्ष ने इस का पत्र दोनों को दिया है। विधानभवन में शिवसेना कार्यालय भी सील किया गया है। अध्यक्ष के इस निर्णय के कारण शिवसेना के साथ जो 15 विधायक है उनको दिक्कत आ सकती है। विधायकों को अवैध करार देने के विषय में अब उच्चतम न्यायालय में 11 जुलाई को सुनवाई होनेवाली है। शिवसेना के विधायकों का निर्णय उच्चतम न्यायालय के निर्णय पर निर्भर है।
शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने शिवसेना भवन में शिवसेना संगठन को मजबूत करने बैठकों का दौर तेजीसे शुरू किया। आज शिवसेना जिलाप्रमुख और संपर्कप्रमुख के साथ ठाकरे ने बैठक की।
टिप्पणियाँ