पाकिस्तान में राजनीति नित नई करवट ले रही है। कंगाली के इस आलम में भी सभी दल डूबते देश को बचाने की बजाय कुर्सी की जुगत में लगे हैं। ऐसे में अब पूर्व प्रधानमंत्री की बीवी बुशरा का ऐसा आडियो क्लिप सामने आया है जिसने पीटीआई के अंदरूनी घमासान को सबके सामने उजागर करके रख दिया है।
लीक हुए आडियो क्लिप में बुशरा पार्टी के मीडिया प्रमुख से कह रही हैं कि, हमारे विरुद्ध बयानबाजियां करने वालों को देशद्रोही कहकर बदनाम करो। पूर्व प्रधानमंत्री की बीवी का यह फरमान पीटीआई के प्रमुख डॉ अरसलान खालिद के लिए है जिनसे वे विरोधियों से निपटने के लिए उन्हें देशद्रोही ठहराने को कहती सुनाई दे रही हैं।
इस आडियो क्लिप के सामने आने से पार्टी के बड़े नेता मुंह सिले बैठे हैं। पार्टी प्रमुख इमरान रैलियां करते घुम रहे हैं और उन्होंने पार्टी को सुधारने की कमान शायद अपनी बेगम बुशरा को थमा दी है। संभवत: इसीलिए वे आडियो क्लिप में खालिद से अपनी नाराजगी जता रही हैं कि वे सोशल मीडिया पर सक्रिय क्यों नहीं दिखाई देते।
बुशरा खालिद से कहती सुनाई दे रही हैं कि विपक्ष के नेताओं के विरुद्ध देशद्रोह का नैरेटिव फैला दो। पाकिस्तान के मीडिया में आए समाचारों के अनुसार, ये आडियो क्लिप शायद तबका है जब इमरान प्रधानमंत्री थे। इसमें बुशरा ने खालिद से कहा कि, ‘पीटीआई के सोशल मीडिया प्रकोष्ठ को तो आजकल ज्यादा सक्रिय रहना चाहिए। बुशरा आगे कहती हैं, अलीम खान और बाकी लोग मेरे, इमरान और मेरी दोस्त फराह खान के बारे में बयानबाजी कर रहे हैं। इन लोगों का नाम देशद्रोह के साथ जोड़ दो।
बताते हैं कि इस दो मिनट के ऑडियो क्लिप में इमरान की बीवी बुशरा साफतौर पर विरोधियों के विरुद्ध देशद्रोह का नैरेटिव फैलाने का हुक्म देते सुनी जा सकती हैं। समाचारों में आए इस क्लिप के विस्तार के अनुसार, बुशरा कहती हैं, अलीम खान और तमाम लोग अपनी योजना के हिसाब से बोलते रहेंगे। आपको उन्हें देशद्रोह के साथ जोड़ना होगा। सोशल मीडिया पर धमकी वाली चिट्ठी का मुद्दा उठना चाहिए। यह बताना चाहिए कि हम जानते हैं कि चिट्ठी पर भरोसा किया जा सकता है। बुशरा कह रही हैं कि ऐसा विमर्श फैलना चाहिए कि जिससे लगे पीटीआई को छोड़कर जाने वाले नेता अपने को बचाने के लिए देशद्रोहियों से जा मिले हैं।
इस आडियो क्लिप में बुशरा मीडिया प्रवक्ता डॉ. खालिद से कहती सुनाई दी हैं कि मैं यह सिर्फ आपको बता रही हूं। इसकी चर्चा किसी से भी न करें। इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री की बीवी खालिद से कहती हैं कि रूस से तेल न खरीदने का मुद्दा उठाओ। रूस तथा यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बाद इमरान की सरकार रूस से तेल नहीं खरीद रही है। इमरान के साथ गद्दारी हो रही है। इन दोनों मुद्दों को आपस में मिला दो। इस मुद्दे को दबने नहीं देना चाहिए। उन्होंने खालिद से ऐसी बात फैला देने को कहा जिससे आम लोगों को लगे कि देश और इमरान के साथ गद्दारी हो रही है।
टिप्पणियाँ