जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक हाइब्रिड आतंकी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। आतंकी के पास से चीन निर्मित हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया तो वहीं उसकी निशानदेही पर बाजार में बनाए गए एक आतंकी ठिकाने से तीन एके राइफल, आईईडी, कारतूस व अन्य सामान भी बरामद किया गया है। आतंकी की पहचान नदिहाल निवासी महबूब उल इनाम के रूप में की गई है।
खुफिया सूचना के आधार पर की कार्रवाई
सुरक्षाबलों को खुफिया सूचना मिली थी कि पापचन इलाके में एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया है। इसके बाद उन्होंने नाका लगाया। इसी दौरान पुलिस ने एक स्कूटी सवार को रुकने का इशारा किया, जिसने रुकने के बजाय भागने की कोशिश। लेकिन मुस्तैद जवानों ने उसे धर दबोचा। तलाशी लेने पर उसकी स्कूटी से चीन निर्मित ग्रेनेड बरामद किया गया। आतंकी ने पूछताछ में बताया कि वह लश्कर के लिए काम करता है और उसके इशारे पर नदिहाल मार्केट में दुकान के अंदर एक ठिकाना बनाया गया था। पता यह भी चला है कि उसकी दुकान में विभिन्न मुठभेड़ों में मारे गए लश्कर के आतंकी हैदर उर्फ अबू मुस्लिम, अबू इस्माइल उर्फ फैसल, अबू हमजा उर्फ ओकाशा व गुलजार उर्फ फैजान रुकते थे। ठिकाने के अंदर हथियार, गोला-बारूद और आईईडी सामग्री भी मिली है।
सुरक्षा बलों पर हमले का सौंपा था काम
आतंकी महबूब को खासकर उत्तरी कश्मीर में लश्कर के काडर को मजबूत करने और युवाओं को बरगलाने के काम में लगाया गया था। अभी कुछ जिहादियों के साथ मिलकर बांदीपोरा के स्थानीय युवाओं को आतंकी संगठन में भर्ती करने की योजना पर काम कर रहा था। इसके अलावा आतंकी संगठन लश्कर—ए—तैयबा ने उसे सुरक्षाबलों पर हमले का काम सौंपा था।
टिप्पणियाँ