देवबंद मदरसे से गिरफ्तार किए गए रोहिंग्या व्यक्ति के फर्जी दस्तावेज बनाने वाले जन सेवा केंद्र के संचालक को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पूछताछ के बाद अभिसूचना विभाग के हवाले कर दिया है।
एसपी सूरज राय के मुताबिक एनआईए के द्वारा दारुल उलम वक्फ परिसर से एक रोहिंग्या शरणार्थी को गिरफ्तार किया था। जांच एजेंसी ने उससे पूछताछ के बाद, उसके फर्जी दस्तावेज बनाने वाले जन सेवा केंद्र के संचालक मुस्तकीम को भी पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया था। काफी समय पूछताछ करने के बाद, एजेंसी ने मुस्तकीम को खुफिया विभाग यानी अभिसूचना विभाग को सौंप दिया है, ताकि वो अपनी पूछताछ कर सके।
उल्लेखनीय है कि अभिसूचना इकाई, पासपोर्ट और अन्य नागरिकता संबंधी मामलों को देखती है। एसपी राय के मुताबिक मुस्तकीम से एनआईए ने क्या जानकारी हासिल की इस बारे में उन्हे कोई जानकारी नहीं है। स्थानीय एजेंसियां अब अपनी पूछताछ कर रही हैं और दोष सिद्ध होने पर मुकदमे की कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ