1- अमरनाथ की यात्रा शुरू
श्री अमरनाथ की पवित्र यात्रा के लिए बुधवार सुबह आधार शिविर भगवती नगर से बम-बम भोले के जयघोष के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहला जत्था रवाना हुआ। सुबह करीब चार बजे जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंत्रोच्चार और पूजा अर्चना के बाद अपनी शुभकामनाएं देकर जत्थे को रवाना किया।
2- उदयपुर हत्याकांड पर सीएम अशोक गहलोत का बयान
उदयपुर हत्याकांड पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि यह कोई साधारण घटना नहीं है, हम इस हत्याकांड की साजिश और इसके लिंक को गंभीरता से लेंगे। मैं एक बैठक के लिए जा रहा हूं और आपको परिणाम बता दूंगा। बता दें कि हिंदू युवक कन्हैयालाल की मंगलवार को दर्जन काटकर हत्या कर दी गई है। दावते इस्लामी से जुड़े मुस्लिम युवकों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है।
3- उद्धव सरकार को सदन में पटखनी देंगे शिंदे
महाराष्ट्र की राजनीति के मुख्य बिंदु बने शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे बुधवार सुबह लगभग 8 बजे एक सप्ताह के बाद अपने कुछ विधायकों के साथ होटल रेडिसन ब्लू से बाहर निकलकर नीलांचल पहाड़ पर स्थित मां कामाख्या धाम पहुंचे। मां कामाख्या का दर्शन कर होटल लौटने से पूर्व मीडिया से बीचतीच में उद्धव ठाकरे सरकार को सदन में पटखनी देने के लिए हुंकार भरी। उन्होंने कहा कि वे अपने पूरे साथियों के साथ कल मुंबई लौटेंगे।
4- एमपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कोरोना संक्रमित
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर तेजी देखने को मिल रही है। पूरे प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में कोविड के 69 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें अकेले इंदौर के 45 हैं। इधर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उन्होंने खुद मंगलवार देर रात ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। कोरोना पॉजिटिव होने के कारण उनके आगामी कुछ दिनों के चुनावी दौरे स्थगित कर दिए गए हैं।
5- भारत ने दो मैचों की टी-20 श्रृंखला 2-0 से जीती
भारत ने बेहद ही रोमांचक दूसरे टी-20 मुकाबले में आयरलैंड को 4 रन से हराकर दो मैचों की श्रृंखला 2-0 से जीत ली। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 225 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जवाब में आयरलैंड की टीम 20 ओवरों में 221 रन ही बना सकी।
6- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में 14,506 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 30 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही संक्रिट मामलों की संख्या 99,602 हो गई है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 3.35% है।
7- पेट्रोल-डीजल की कीमत
देश में सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईंधन की कीमत में 39वें दिन भी कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में बुधवार पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 95.84 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल का भाव 92.76 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
8- डच सांसद की जिहादियों से हिंदुत्व को बचाने की अपील
पार्टी फॉर फ्रीडम के संस्थापक और नीदरलैंड के सांसद गिर्ट विल्डर्स ने उदयपुर हत्याकांड की कड़ी निंदा की है। दक्षिणपंथी नेता गिर्ट ने कन्हैया की गला काटकर की हत्या को जघन्यतम अपराध कहा है। उन्होंने जिहादियों से हिंदुत्व को बचाने की अपील की है। ट्वीट में गिर्ट ने कहा है-‘भारत, मैं आपको एक दोस्त मानकर कह रहा हूं, असहिष्णुता के प्रति सहिष्णु होना बंद कर दीजिए। जिहादियों, आतंकवादियों और कट्टरपंथियों से हिंदुत्व की रक्षा करो। इस्लाम का तुष्टीकरण न करो नहीं तो इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। हिंदुओं को ऐसे नेता की जरूरत है जो उनकी शत प्रतिशत रक्षा करे।’
9- रूस ने बाइडन की पत्नी, बेटी की एंट्री पर लगाया बैन
यूक्रेन से करीब चार महीने से जारी युद्ध के बीच रूस ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी और उनकी बेटी के देश में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। रूस ने यह कार्रवाई अमेरिका द्वारा यूक्रेन की मदद करने के चलते की है। अमेरिका अब तक यूक्रेन को अरबों डॉलर की सहायता भेज चुका है। इसके अलावा अमेरिका ने पुतिन सहित रूस के कई बड़े लोगों पर कठोर प्रतिबंध भी लगाए हैं।
10- फिनलैंड, स्वीडन के नाटो में शामिल होने का रास्ता साफ
फिनलैंड और स्वीडन के नाटो (उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन) में शामिल होने का रास्ता साफ हो गया है। तुर्की ने आखिरकार नाटो में शामिल होने के लिए स्वीडन और फिनलैंड के भेजे गए आवेदनों को स्वीकार कर लिया है।
टिप्पणियाँ