1- प्रधानमंत्री पहुंचे जर्मनी, जी 7 शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय (26-27 जून) जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी पहुंच गए। म्यूनिख में उनका बवेरियन बैंड ने जोरदार स्वागत किया। वो अपनी जर्मनी और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा के दौरान 12 से अधिक विश्व नेताओं के साथ बैठक करेंगे। साथ ही 15 से अधिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी म्यूनिख में भारतीय समुदाय के एक बड़े कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री 28 जून को यूएई के पूर्व राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए खाड़ी देश भी जाएंगे।
2- देश की तीन लोकसभा, सात विधानसभा उपचुनाव का नतीजा आज
देश की तीन लोकसभा और सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज (रविवार) आएंगे। मतगणना सुबह 8ः00 बजे शुरू हो गई है। तीन से चार घंटे में स्पष्ट रुझान मिलने की उम्मीद है। इनमें महत्वपूर्ण सीटें उत्तर प्रदेश में रामपुर और आजमगढ़, पंजाब में संगरूर लोकसभा सीट है। संगरूर भगवंत मान के पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के बाद खाली हुई है। इसके अलावा दिल्ली, झारखंड, आंध्र प्रदेश और त्रिपुरा की सात विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव के नतीजे आज ही घोषित होंगे।
3- अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस आज
देश-दुनिया के साथ मध्य प्रदेश में आज अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और इनके माध्यम से लोगों को नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के जानकारी दी जाएगी। इसका उद्देश्य उन प्रभावों को सशक्त करना है, जिससे नशीले पदार्थों व नशीली दवाइयों से मुक्त समाज का निर्माण किया जा सके।
4- ‘कांग्रेस और बसपा का सूर्य अस्त, समाप्ती की ओर सपा’
उत्तर प्रदेश की राजनीति में कांग्रेस और बसपा का अस्तित्व समाप्त हो चुका हैं। उनका सूर्य अस्त हो चुका है और समाजवादी पार्टी अब समाप्त वादी पार्टी होने की कगार पर है। उक्त बाते प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान कहा। उन्होंने कहा कि मैं भी एक भाजपा का कार्यकर्ता हूं और कार्यकर्ता का सम्मान ही मेरा सम्मान है उसके सम्मान में कभी भी कमी नहीं आने दूंगा।
5- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस के केस एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। हालांकि कल की अपेक्षा आज केस कम आए हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड के 11,739 नए मरीज मिले हैं। इस दौरान 25 मरीजों की मौत हो गई है। बता दें कि देश में अब तक 4,33,89,973 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 5,24,999 लोगों की मौत हो चुकी है।
6- रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित
इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। BCCI के अनुसार रोहित शर्मा ने 25 जून को रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया था, जिसमें वो कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। वह आइसोलेशन में है और BCCI की मेडिकल टीम की देखरेख में है।
7- मौसम अपडेट
देश में कई इलाकों में मानसून दस्तक दे चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक 30 जून से 6 जुलाई तक देश के सभी हिस्सों में मानसून पहुंच जाएगा। दिल्ली में 27 जून को आंधी के साथ बूंदाबांदी जबकि 28 जून से लगातार 4 दिन झमाझम बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा अगले 5 दिन के दौरान तटीय कर्नाटक, कोंकण गोवा, केरल, माहे और लक्ष्य द्वीप में भारी बारिश की संभावना है। आंतरिक कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ में ठीक-ठाक बारिश तथा गुजरात, तेलंगाना, आंध्रा प्रदेश, यमन और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में छिटपुट बारिश का अनुमान है। 26 से 29 जून के दौरान उत्तराखंड, पूर्वी यूपी और 28, 29 जून को हिमाचल प्रदेश और पश्चिम उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना है।
8- पेट्रोल-डीजल की कीमत
26 जून के लिए भी पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव पर जारी हो गया है। कीमतें आज को भी स्थिर हैं। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये पर ही टिका हुआ है। मुंबई में आज एक लीटर पेट्रोल का दाम 111.35 रुपये और डीजल का दाम 97.28 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 और डीजल का भाव 92.76 रुपये प्रति लीटर है।
9- मुस्लिम छात्रों ने हिंदू शिक्षक को पहनाई जूतों की माला
बांग्लादेश में नाराइल सदर उप जिला स्थित मिर्जापुर यूनाइटेड कॉलेज के प्रिंसिपल को जूतों की माला पहनाकर ले जाने से लोग नाराज हैं। यह वाकया 17 जून का है। हैरानी यह है कि पुलिस तमाशबीन बनी रही। बताया गया है कि इस कालेज के एक छात्र ने नूपुर शर्मा की तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट की थी। अगले दिन कॉलेज में उससे कुछ मुस्लिम छात्रों ने पोस्ट डिलीट करने को कहा। इस पर अफवाह फैल गई कि प्रिंसिपल ने छात्र का पक्ष लिया है। नाराज मुस्लिम छात्रों ने दो शिक्षकों की मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद मुस्लिम छात्रों और स्थानीय लोगों ने मजहब के अपमान का आरोप लगाते हुए प्रिंसिपल स्वपन कुमार विश्वास के गले में जूतों की माला डाल दी और उन्हें काफी दूर तक घसीटा।
10- स्पेन-मोरक्को की सीमा में भगदड़, 23 हुई मृतकों की संख्या
स्पेन के उत्तर अफ्रीकी एन्क्लेव मेलिला से सटी मोरक्को की सीमा पर घुसने की कोशिश कर रहे अफ्रीकी प्रवासियों और सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों के बीच दो घंटे की झड़प के दौरान मची भगदड़ में मरने वाले अफ्रीकी प्रवासियों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। यह जानकारी अमेरिका के एक प्रमुख अखबार ने रविवार को मोरक्को के अधिकारियों से हुई बातचीत के आधार पर दी है।
टिप्पणियाँ