कानपुर हिंसा मामले में रुमाल दिखाने वाले आरोपित अजीम को प्रकरण की जांच कर रही एसआईटी टीम व बेकनगंज थाना पुलिस ने शनिवार को दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया और फिर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
कानपुर के बेकनगंज में बीते तीन जून को जुमे की नमाज के बाद बेकनगंज थाना अंतर्गत नई सड़क पर हिंसा भड़क गई थी। हिंसा भड़काने के लिए उन्मादी भीड़ को एक रुमाल से इशारा कर बुलाया गया था। प्रकरण की जांच में जुटी एसआईटी व पुलिस लगातार रुमाल हिलाकर उपद्रवियों की भीड़ बुलाने वाले की तलाश में जुटी थी।
आज शिनाख्त के आधार पर हिंसा भड़काने में रुमाल हिलाने वाले आरोपित अजीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस आरोपित को शाम को चीफ ज्यूडिशियर मजिस्ट्रेट की कोर्ट लेकर पहुंची। आरोपित को स्पेशल सीजेएम की कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने आरोपी की रिमांड लेकर हिंसा प्रकरण में पूछताछ करने की बात कह रही है।
टिप्पणियाँ