ज्ञानवापी प्रकरण में जिला जज के न्यायालय में आज सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया है। विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह विसेन ने जिला जज डॉ अजय कुमार विश्वेश के न्यायालय में निगरानी याचिका दायर किया था। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी के जॉइंट सेकेट्री मोहम्मद यासीन ने दीवारों पर बने हिंदू चिन्हों को मिटाने का प्रयास कर रहे हैं. इसके साथ ही साक्ष्य को छिपाने का कार्य किया गया हैं। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाये।
स्पेशल सीजेएम की अदालत में जितेंद्र सिंह बिसेन ने 156 – 3 के अंतर्गत 30 मई को याचिका दायर किया था। सीजेएम के न्यायालय से याचिका खारिज कर दी गई थी। उसके बाद जितेंद्र सिंह विसेन ने 14 जून को जिला जज के न्यायालय में इसी मुद्दे को लेकर पुनः निगरानी याचिका दाखिल किया था।
जितेंद्र सिंह विसेन ने बताया कि याचिका में यह भी कहा गया है कि ज्ञानवापी परिसर में मिले हिंदू धर्म से जुड़े चिन्हों की संरचना से छेड़छाड़ किया गया हैं। चूना, पेंट लगाकर छिपाने – मिटाने का प्रयास किया गया हैं। याचिका पर न्यायालय में आज बहस पूरी हो गई। उसके बाद फैसले को सुरक्षित रख लिया गया हैं।
टिप्पणियाँ