उत्तर प्रदेश में झांसी जनपद के सदर बाजार थाना परिसर में एक पुलिसकर्मी के सेवा निवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। उस आयोजन में कुछ पुलिस कर्मियों के द्वारा डीजे बजाया गया और लाइसेंसी असलहे का प्रदर्शन किया गया। इस प्रकरण का वीडियो वायरल होने पर झांसी जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है और आठ पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार थाना परिसर के अंदर हर्ष फायरिंग की गई। जिसका वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी वर्दी पहने और कुछ सिविल ड्रेस में अश्लील गाने पर नृत्य करते दिख रहे हैं। विदाई समारोह में हर्ष फायरिंग का प्रकरण सामने आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आठ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया और थाना अध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया है। जिस पुलिसकर्मी कुलदीप सिंह ने हर्ष फायरिंग की थी उसका असलहा जब्त कर लिया गया और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उसे निलंबित भी कर दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीना ने बताया कि अन्य पुलिस कर्मियों की पहचान की जा रही है। इसमें और जो भी पुलिसकर्मी शामिल थे, उनकी पहचान करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ