मेरठ के सोतीगंज कबाड़ी बाजार में चोरी कर वाहनों को काटने के मामले में पुलिस-प्रशासन ने अब तक 50 से ज्यादा कबाड़ियों को गैंगस्टर में निरुद्ध किया है। अब खबर है कि 18 और कबाड़ियों का इतिहास खंगाला जा रहा है। इन पर हाल ही में गैंगस्टर लगाया गया है।
पुलिस ने मेरठ विकास प्राधिकरण, आयकर, राज्य कर आदि विभागों को 18 कबाड़ियों की सूची सौंपी है, जिनकी संपत्तियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस-प्रशासन इनकी अवैध संपत्तियों पर ठोस कार्रवाई करने का मंशा रख रहा है।
सोतीगंज के कबाड़ियों में प्रवेश उर्फ परवेज पहाड़ी, हाजी अब्दुल वहीद, नवाज शरीफ, साकिब उर्फ गद्दू, मोहसिन, सलीम उर्फ टरबो, मोनू, जिशान उर्फ पव्वा, मन्नु उर्फ मोइनुद्दीन, जावेद, आबिद, नौशाद, साजिद, पूर्वा फैय्याज अली निवासी सोनू उर्फ तोतला, साजिद उर्फ घोड़ा, पूर्वा अहमद नगर निवासी सोहेल उर्फ शीला और पटेल नगर निवासी उजेर सहित 18 कबाड़ियों की संपत्तियां चिह्नित की जा रही हैं। इनके बारे में ही जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना है कि ये छोटे कबाड़ी जरूर हैं, लेकिन आरोप है कि इन्होंने बहुत कम समय में लाखों की संपत्ति अवैध कारोबार से अर्जित किया है, जिसकी हम जांच करवा रहे हैं।
टिप्पणियाँ