1- योग में विश्व शांति लाने की क्षमता : प्रधानमंत्री
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कल वह कर्नाटक पहुंचे। आज उन्होंने 15 हजार लोगों के साथ योग किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मैसूर में योग दिवस कार्यक्रम में कहा कि योग में विश्व शांति लाने की क्षमता है। योग व्यक्ति को ही नहीं समुदायों और राष्ट्रों को भी संघर्ष के भाव से मुक्ति दिलाकर शांति देता है। योग दिवस के माध्यम से प्रधानमंत्री ने भारत की वैश्विक भूमिका भी समझाई। उन्होंने कहा कि योग की अनादि यात्रा भविष्य को दिशा देते हुए आगे चलती रहेगी। हम सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया के भाव के साथ एक स्वस्थ और शांतिपूर्ण विश्व को योग के माध्यम से भी गति देंगे।
2- ‘अग्निवीरों को हरियाणा में नौकरी की गारंटी’
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अग्निवीरों को सेना से वापसी के बाद हरियाणा में नौकरी की गारंटी का एलान किया है। मुख्यमंत्री मंगलवार सुबह भिवानी के भीम स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय योग दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रतिस्पर्धा का दौर है। सेना ने एक नियम बनाया है 25 प्रतिशत अग्निवीरों की सेवाओं को नियमित रखने का। सेना में हरियाणा की भूमिका हमेशा से अग्रणी रही है। उन्होंने प्रदेश के युवाओं से आह्वान किया कि वह अग्निवीरों के लिए होने वाली भर्ती में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। चार साल बाद जो युवा सेना से वापस आएंगे उनकी नौकरी की गारंटी हरियाणा सरकार लेती है।
3- बारामुला मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, पुलवामा में मुठभेड़ शुरू
जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर के तुलीबल इलाके में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया । माना जा रहा है कि अभी कई आतंकवादी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं। इनको मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। दूसरी ओर पुलवामा के तुज्जन इलाके में मंगलवार सुबह मुठभेड़ शुरू हो गई है।
4- रांची एयरपोर्ट पर पाकिस्तान जिंदाबाद नारे मामले में एफआईआर दर्ज
रांची एयरपोर्ट पर पाकिस्तान जिंदाबाद के लगे नारे मामले में सोमवार देर रात एफआईआर दर्ज की गई है। एयरपोर्ट थाने में हेहल सीओ ओम प्रकाश मंडल के आवेदन पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। थाना प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। अनुसंधान जारी है। बता दें कि बीते 19 जून को मांडर उपचुनाव को लेकर निर्दलीय उम्मीदवार देव कुमार धान के पक्ष में चुनाव प्रचार करने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी रांची पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए सैकड़ों लोग पहुंचे थे। भीड़ में शामिल लोगों ने एयरपोर्ट के बाहर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे।
5- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस के केस कल की अपेक्षा आज कम आए हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड के 9,923 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 7,293 मरीज ठीक हुए हैं। हालांकि 17 मरीजों की मौत हो गई है। अभी 79,313 मरीज एक्टिव हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.55% हैं।
6- निजी स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 जून तक
मध्य प्रदेश में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत सत्र 2022-23 में प्रदेश के प्रतिष्ठित निजी स्कूलों की प्रथम कक्षा में गरीब बच्चों के निःशुल्क प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 जून से शुरू हो चुकी है। जो अभिभावक अपने बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाना चाहते हैं, वे 30 जून तक www.educationportal.mp.gov.in/Rte Portal पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पात्रतानुसार निजी विद्यालय में निःशुल्क प्रवेश के लिए आवेदकों का चयन ऑनलाइन लॉटरी के द्वारा 5 जुलाई को किया जाएगा।
7- भारत बंद से 612 ट्रेनें प्रभावित
केंद्र सरकार की अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में आहूत भारत बंद के कारण सोमवार को देशभर में 612 ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं। इससे यात्रियों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ा। दिल्ली के शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोकने सहित देशभर में अनेक स्थानों पर रेलवे ट्रैक को बाधित करने किया गया। रेल मंत्रालय के मुताबिक सोमवार रात 8 बजे तक देशभर में कुल 612 ट्रेनें प्रभावित रहीं। इसमें 223 मेल एक्सप्रेस और 379 पैसेंजर ट्रेनें निरस्त की गई। इनके अलावा 4 मेल एक्सप्रेस और 6 पैसेंजर ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया।
8- पेट्रोल-डीजल की कीमत
देश में सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने फिलहाल दोनों ईंधन की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.84 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल का भाव 92.76 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल का 94.24 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
9- माली में आतंकी हमले में 130 की मौत
पश्चमी अफ्रीकी देश माली में सप्ताहांत में ‘कायरतापूर्ण और बर्बर’ आतंकवादी हमलों में 130 से अधिक नागरिक मारे गए। सरकारी बयान के अनुसार कातिबात मैकीना जिहादी सशस्त्र समूह (अल-कायदा आतंकवादी समूह से संबद्ध) के आतंकवादियों ने मोप्ती क्षेत्र के डायलासगौ शहर में शांतिपूर्ण नागरिकों को निशाना बनाया। साथ ही डियानवेली और डेग्यूसेगौ के पास के समुदाय को भी निशाना बनाया।
10- इजरायल में साढ़े तीन साल में पांचवीं बार होंगे चुनाव
इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार अल्पमत में आने के बाद गिर गई। इसके साथ ही देश में बड़ा राजनीतिक संकट पैदा हो गया है। यह संकट बेनेट और लैपिड के दलों के बीच गठबंधन टूटने के बाद पैदा हुआ है। अब इजरायल साढ़े तीन साल में पांचवीं बार आम चुनाव की ओर बढ़ रहा है। इजरायल में अक्टूबर के आखिर में चुनाव हो सकते हैं।
टिप्पणियाँ