केंद्र सरकार की नई सेना भर्ती योजना से नाराज युवाओं ने काशी में भी जमकर तांडव किया। युवाओं की भीड़ में शामिल उपद्रवियों ने लहरतारा के पास सबसे पहले बसों में तोड़-फोड़ शुरू की। इसके बाद कैंट, विद्यापीठ, रोडवेज के पास रेहड़ी पटरी वालों की दुकानों को पलटना शुरू कर दिया। कुछ उपद्रवियों को स्थानीय लोगों ने जमकर पीटा। यहीं से भीड़ कैंट रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ी, जिसे पुलिस फोर्स ने अंदर जाने से रोक दिया। उपद्रवियों का दूसरा समूह रोडवेज बस स्टैंड पहुंच गया और कई बसों के शीशे तोड़ दिए। पुलिस के ऊपर उपद्रवियों द्वारा पथराव शुरू कर दिया गया। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने खुद कमान संभालकर सभी को समझा-बुझाकर वापस भेजा।
ए सतीश गणेश ने कहा कि ये हमारे ही बच्चे हैं। बस इनको योजना की सही जानकारी नही हैं। कुछ जगहों पर तोड़-फोड़ की सूचना मिली थी। स्थिति कंट्रोल में कर ली गई है। ये लोग अगर मान जाएंगे तो ठीक नहीं तो कार्रवाई की जाएगी। हम लोगों ने सभी से शांति की अपील की है। जानकारी के अभाव में उपद्रव करना उचित नहीं हैं।
वहीं, गाजीपुर की ओर से काफी युवा हाईवे से वाराणसी में घुसना चाहते थे। स्थानीय पुलिस ने सूझ-बूझ से उन्हें वहीं पर रोक कर वापस भेज दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस के सहयोग में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कई जगहों पर उपद्रव करने वाले युवाओं की पिटाई भी हुई है।
टिप्पणियाँ