कानपुर में भीम सेना के अध्यक्ष सतपाल तंवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सतपाल ने बेतुका बयान जारी करते हुए कहा था कि नुपुर शर्मा की जुबान काटकर लाने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा। कानपुर जनपद में सतपाल तंवर के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।
कानपुर जनपद के अधिवक्ता हर्ष कुमार ने कोतवाली में सतपाल तंवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। हर्ष कुमार का कहना है कि नूपुर शर्मा के खिलाफ, सतपाल ने अभद्र टिप्पणी की थी। उस टिप्पणी से वह बेहद आहत हैं। महिलाओं का इस तरह से समाज में अपमान नहीं होना चाहिए।
हर्ष कुमार का कहना है कि उन्होंने यू-ट्यूब पर वीडियो देखा। उस वीडियो में भीमसेना प्रमुख सतपाल, नुपुर शर्मा की जुबान काटकर लाने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की बात कर रहे थे। किसी महिला के लिए इस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं होना चाहिए। हमारे समाज में महिलाओं को देवी का दर्जा दिया जाता है। ऐसे ओछे बयानों से समाज में गलत संदेश जाता है।
टिप्पणियाँ