पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हिंसा के बाद रविवार को नडिया जिले में भी प्रदर्शन हिंसक हो गया। यहां नडिया जिले के बेतुआधारी रेलवे स्टेशन पर लगभग एक हजार लोगों की भीड़ ने ट्रेन पर हमला कर दिया। लोगों ने ट्रेन पर जमकर पत्थरबाजी की और तोड़फोड़ की। जिसके बाद स्टेशन से ट्रेन की सेवाओं रोक दी गई हैं।
पुलिस ने बताया कि इस हमले की वजह से लालगोला लाइन पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं। हमले की सूचना के बाद मौके पर जीआरपी, आरपीएफ और पुलिस भारी दल बल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने से पहले ही प्रदर्शनकारी फरार हो गए और उपद्रवी बेथुआ डहरी अस्पताल इलाके में पहुंच गए। वहां पर भी कुछ दुकानों में तोड़फोड़ कर लूटपाट की सूचना है। हालांकि बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शकारियों को खदेड़ा। इस दौरान लगभग एक घंटे तक नेशनल हाईवे और रेल सेवा पूरी तरह से प्रभावित रही। इस घटना के बाद जिले में तनाव का माहौल है। हालात को देखते हुए जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
उधर, हिंसा के बाद प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने जा रहे विधानसभा नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को पुलिस ने रोक दिया। यहां बीजेपी नेता की पुलिस से बहस भी हुई। इस दौरान शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि पुलिस के पास उन्हें रोकने की कोई वजह नहीं है, इसके खिलाफ वह कोर्ट जाएंगे। दूसरी तरफ उन्होंने बीजेपी कार्यालय में तोड़फोड़ करने के संबंध में मुख्य सचिव को लेटर लिखा है। लेटर में शुभेंदु ने बताया कि पुलिस ने उन्हें हावड़ा जाने से रोका। बीजेपी नेता ने कहा कि मैं वहां अकेले जा रहा था, इससे धारा 144 का उल्लंघन नहीं होता।
वहीं इस मसले पर बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ा ने मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी को तलब किया है।
टिप्पणियाँ