बडगाम जिले से सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा आतंकी सगंठन से जुडे़ दो आतंकियों के मददगार (ओवरग्राउंड वर्कर) को गिरफ्तार किया है। सुरक्षाबलों ने इनके पास से हथियार और गोला-बारूद सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एक विशेष सूचना के आधार पर पुलिस ने सेना की 62 आरआर और सीआरपीएफ की 43 बटालियन के जवानों के साथ मिलकर इलाके में तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन से जुड़े दो ओवरग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए ओवरग्राउंड वर्करों की पहचान मुदाबीर अजाज पुत्र एजाज अहमद राथर निवासी गुलशनाबाद हैदरपोरा और सैयद मुंतहा मेहराज पुत्र सैयद महराजूदीन निवासी न्यू कॉलोनी ओमपोरा के रूप में हुई है। इनके पास से सुरक्षाबलों को आपत्तिजनक सामग्री, 01 चीनी ग्रेनेड और 35 एके राउंड बरामद हुए हैं। गिरफ्तार किए गए ओवरग्राउंड वर्कर आतंकियों को हर तरह की सहायता प्रदान करते थे, जैसे सुरक्षित स्थान मुहिया करवाना, हथियार पहुंचाना आदि।
टिप्पणियाँ