उत्तर प्रदेश में पुलिस की सख्ती के चलते नए-नए तरीके ईजाद करके मादक पदार्थो की तस्करी करने के मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि ये तरीके फिल्मों में अक्सर देखे जाते हैं। आगरा पुलिस ने एक टैंकर से 18 कुंतल गांजा बरामद किया है। इस मामले में तीन तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं।
आगरा पुलिस के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के मुताबिक लखनपुर क्षेत्र में एक इनोवा और एक टैंकर को साथ-साथ जाते हुए देख कर पुलिस टीम को कुछ शक हुआ। पुलिस ने टैंकर रुकवाया तो कार में सवार लोग निकल कर भागने लगे। पुलिस ने भागने वालों को एक-एक कर दबोचना शुरू किया। एक ने पुलिस पर फायर भी किया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक आरोपी घायल हो गया है।
पूछताछ में उसने अपना नाम विराट मुन्ना बताया है। घायल मुन्ना के ऊपर पहले से ही 15 हजार का इनाम घोषित था, जबकि सोमनाथ और करण को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया। जब टैंकर की जांच की गई तो उसमे चारकोल के नीचे गांजा भरा हुआ मिला, जिसका भार 18 कुंतल, 20किग्रा निकला। एसएसपी ने बताया कि मौके से फरार बिट्टू की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ की इस तरह तस्करी का आगरा में ये पहला उदाहरण है। गिरफ्तार लोगों में दो लोग झारखंड के हैं।
टिप्पणियाँ