बरेली में जानी मानी मुस्लिम महिला डॉक्टर ने अपने डॉक्टर शौहर के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित डॉक्टर का आरोप है कि उनके शौहर उन्हे हिजाब पहनने, हिंदू क्षेत्र में रहने जैसे मामलों में सोशल मीडिया पर छींटाकशी करते हैं। दोनों के बीच रिश्ते अलग होने का मामला कोर्ट में चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक डॉ सना खान ने अपने शौहर डॉ तनीम साबिर के खिलाफ, सोशल मीडिया में अभ्रद टिप्पणी करने के आरोप लगाए हैं। डॉ खान ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि शौहर के साथ 2019 से कोर्ट में मामला चल रहा है, वो आए दिन सोशल मीडिया पर हिजाब नहीं पहनने, हिंदू बाहुल्य क्षेत्र में रहने के लिए ताने कसते रहते हैं।
उन्होंने बताया कि डॉ साबिर, भोजीपुरा के विधायक शाहजील इस्लाम के परिवार से ताल्लुक रखते हैं। 2017 में दोनों का निकाह हुआ था और पिछले तीन साल से वो अलग रह रहे हैं, तब से वो बदनाम करने की साजिश रचकर, तलाक लेने का दबाव बना रहे हैं, जबकि ये मामला कोर्ट में चल रहा है।
डॉ सना खान, एमडी डॉक्टर हैं, जबकि उनके शौहर डॉ साबिर भी एमडी कर रहे हैं। दोनों के परिवारजन एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे हैं। डॉ सना खान का कहना है कि वो पढ़ी लिखी हैं और चिकित्सा सेवा में होने की वजह से बंधनों में बंध कर नहीं रह सकतीं। इसी विवाद के कारण दोनों में और परिवारों में अनबन शुरू हुई थी।
टिप्पणियाँ