उत्तर प्रदेश के बिजनौर में धामपुर तहसीलदार का ड्राइवर नदीम अपने अधिकारी की नाक के नीचे खनन कारोबारियों से अवैध वसूली करता रहा। शिकायत के बाद पकड़े जाने पर उसे निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक तहसीलदार की जीप का ड्राइवर नदीम क्षेत्र में खनन के ठेकेदारों से अवैध वसूली करता था। वसूली की रकम अपने और पत्नी शाहना के ज्वाइंट बैंक के खाते में लेता था। कारोबारी ये समझते रहे कि ये पैसा साहब तक जा रहा है। कुछ समय बाद तहसीलदार को शक हुआ तो उन्होंने गोपनीय जांच करवाई तो हकीकत सामने आ गई।
जांच में पाया कि ड्राइवर नदीम और उसकी पत्नी के खाते में 21 लाख से ज्यादा की रकम थी, जिसके बाद तहसीलदार ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करके, ड्राइवर को निलंबित करने की संस्तुति एसडीएम के जरिए डीएम को भेज दी है। नदीम के बैंक खाते को भी सील कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक ड्राइवर नदीम अपने चहेते कारोबारियों को छापा पड़ने से पहले ही सचेत कर देता था, जिसके बदले वो साहब के नाम से वसूली कर रहा था।
टिप्पणियाँ