उत्तराखंड के हरिद्वार में तीन तलाक का मामला सामने आया है, जहां पति ने पत्नी को दहेज की मांग पूरी न होने और बेटी को जन्म देने से नाराज तीन तलाक दे दिया था। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता का आरोप है कि निकाह के बाद से ही पति और ससुराल के लोग कम दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित कर रहे थे। गर्भवती होने के बाद भी परेशान करना बंद नहीं किया, लेकिन अपने बच्चे के लिए वह सब कुछ सहती रही।
इसी दौरान उसने एक बेटी को जन्म दिया, जिससे उसके ससुराल वाले और अधिक नाराज हो गए। बेटी को जन्म देने को लेकर उसके साथ मारपीट की गई और तीन तलाक बोलकर बेटी के साथ उसे घर से निकाल दिया गया। किसी तरह वह अपने मायके पहुंची और परिजनों को जानकारी दी।
विवाहिता के परिजनों ने उसके शौहर से फोन पर बात की। इस पर शौहर ने पत्नी को फोन पर भी तीन बार तलाक बोलकर संबंध विच्छेद करने की बात कही। इसके बाद महिला ने पुलिस में ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी। पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर शौहर सरफराज, ससुर युसुफ, सास हनीफा, ननद गुलिस्ता व एक अन्य रिश्तेदार नूरहसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ