1- पीएम मोदी आज बायोटेक स्टार्टअप प्रदर्शनी-2022 का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह 10:30 बजे नई दिल्ली के प्रगति मैदान में बायोटेक स्टार्टअप प्रदर्शनी -2022 का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पीएम जनता को संबोधित भी करेंगे। इस प्रदर्शनी की थीम ‘बायोटेक स्टार्टअप इनोवेशंस : आत्मनिर्भर भारत की दिशा में’ है। प्रदर्शनी 9 औक 10 जून को आयोजित की जाएगी। इसका आयोजन बायोटेक्नोलॉजी विभाग और बायोटेक्नोलॉजी इंडस्ट्री रिसर्च असिस्टैंस काउंसिल (बीआईआरएसी) द्वारा किया जा रहा है।
2- मुंबई के बांद्रा में तीन मंजिला इमारत गिरी, एक की मौत, 16 घायल
मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित शास्त्रीनगर में बीती रात करीब 12:30 बजे एक तीन मंजिला इमारत ढह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 16 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी बांद्रा भाभा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना में 23 लोगों को बचाया गया है। बचाव कार्य गुरुवार को सुबह तक जारी है। डीसीपी ने कहा कि तीन मंजिला इमारत के बगल में बने एक घर को दो दिन पहले गिरा दिया गया था, जिससे इस इमारत की नींव कमजोर हो गई थी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
3- दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा
मनी लांड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येन्द्र जैन गुरुवार को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किये जाएंगे। सत्येंद्र जैन की ईडी हिरासत आज खत्म हो रही है। कोर्ट ने 31 मई को सत्येन्द्र जैन को आज तक की ईडी हिरासत में भेजा था। सत्येन्द्र जैन को 30 मई को गिरफ्तार किया गया था।
4- फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन
जम्मू संभाग के बाहरी इलाके अरनिया सेक्टर की अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गुरुवार को तड़के पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया। ड्रोन की रोशनी देखते ही बीएसएफ के जवानों ने मोर्चा संभाला और कई राउंड फायर किए। इसके बाद ड्रोन वापस लौट गया। जवानों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
5- बेटी होने पर दिया तीन तलाक
हरिद्वार में तीन तलाक का मामला सामने आया है, जहां पति ने पत्नी को दहेज की मांग पूरी न होने और बेटी को जन्म देने से नाराज तीन तलाक दे दिया। पीड़िता का आरोप है कि बेटी पैदा होने पर उसके साथ मारपीट की गई और उसके शौहर द्वारा तीन बार तलाक बोलकर बेटी के साथ उसे घर से निकाल दिया गया। किसी तरह वह अपने मायके पहुंची और परिजनों को जानकारी दी। उसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी। फिलहाल पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
6- हवा के जरिए भी फैल सकता है मंकीपॉक्स!
दुनिया के कई देशों में मंकीपॉक्स के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक यह संक्रमण 29 देशों में दस्तक दे चुका है, जहां एक हजार से अधिक मामले आ चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि मंकीपॉक्स वायरस के हवा के जरिए भी फैलने की आशंका है। उन्होंने बताया कि 2017 में नाइजीरिया की एक जेल में मंकीपॉक्स बीमारी फैली थी। तब वहां कैदियों के अलावा स्वास्थ्यकर्मियों को भी इसने अपनी चपेट में ले लिया था। यहां तक की जो लोग उन मरीजों के कभी संपर्क में नहीं आए थे वो भी मंकीपॉक्स के जद में आ गए थे। ऐसे में आशंका है कि मंकीपॉक्स भी हवा के जरिए फैल सकता है।
7- देश में फिर बढ़े कोरोना के केस
देश में कोरोना वायरस के केस एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते दिन के मुताबिक आज फिर नए मरीज अधिक मिले हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान गुरुवार सुबह आठ बजे तक कोरोना वायरस से संक्रमित 7,240 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या 3,591 रही, जबकि कोरोना संक्रमित 8 मरीजों की मौत हो गई। अभी 32 हजार, 498 एक्टिव मरीज हैं और दैनिक संक्रमण दर 2.13 प्रतिशत है।
8- नफरत फैलाने वाले संदेश पोस्ट करने वालों पर केस दर्ज
दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन (आईएफएसओ) यूनिट ने नफरत के संदेश फैलाने व सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में कई लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। कार्रवाई की जद में वे लोग हैं जिनके संदेश के जरिये विभिन्न लोगों को उकसाने में मदद मिल रही है और ऐसी स्थिति पैदा हो रही है जिससे सार्वजनिक शांति बनाए रखने में मुश्किल होती है। ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की पुष्टि आईएफएसओ यूनिट के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने की।
9- पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर
देश में सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम आज भी स्थिर हैं। दिल्ली में गुरुवार को भी पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 109.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.84 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
10- रूस का आरोप- यूक्रेन ने उसकी सीमा के अंदर आकर किया हमला
यूक्रेन और रूस के बीच जंग कम होने के बजाय उग्र होती जा रही है। रूस ने यूक्रेन पर आरोप लगाया है कि उसने उसके देश में घुसकर हमला किया है। रूस का आरोप है कि यूक्रेन ने उसकी सीमा के 25 मील अंदर तक आकर तेल डिपो पर अटैक किया है। रूस का यह दावा ऐसे समय में आया है, जब एक्सपर्ट्स ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि वह खुद अपने इलाकों पर कुछ अटैक दिखावे के लिए करा सकता है और यूक्रेन पर आरोप मढ़ सकता है।
टिप्पणियाँ