कानपुर उपद्रव मामले में मंगलवार को मुस्लिम समाज के शहर काजी हाफिज अब्दुल कुद्दूस हादी का एक विवादित वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह कह रहे है कि अगर इसी तरह कार्रवाई करती रही और बुल्डोजर चलाया गया तो लोग कफन बांधकर सड़कों पर उतर पड़ेंगे। काजी का यह बयान उस वक्त आया है जब कानपुर पुलिस दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में जुटी है।
शहर काजी अब्दुल नेे स्थानीय पुलिस प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए कहा कि 50 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद अब 40 लोगों की एक और फोटो सहित सूची जारी कर दी गयी है। यह इतनी बड़ी बात नहीं थी। पत्थरबाजी दोनों ओर से हुई। पुलिस ज्यादातर मुस्लिमों पर ही कार्रवाई कर रही है।
काजी ने दावा किया कि जुमे की नमाज के बाद बाजार बंद करा रहे लोगों पर चन्द्रेश्वर हाते के लोग घर की छतों से पत्थर बरसा रहे हैं। ऐसे में कार्रवाई दोनों तरफ से होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि, अगर पुलिस एकतरफा कार्रवाई करते हुए हमारे घरों पर बुल्डोजर चलाएगी तो हम चुप नहीं बैठेंगे। हम सड़क पर कफन बांधकर निकलेंगे। कार्रवाई को लेकर पुलिस कमिश्नर से मुलाकात भी करेंगे। एकतरफा कार्रवाई से मुस्लिम समुदाय में असंतोष है।
बता दें कि कानपुर जिलाधिकारी का बयान आया है कि उपद्रव वाले क्षेत्र में सर्वे कराया जा रहा है। जिन लोगों ने अवैध निर्माण कर रखें हैं, उनपर बुल्डोजर चलेगा।
टिप्पणियाँ