जम्मू कश्मीर के डोडा जिला के भद्रवाह में स्थित कैलाश कुंड पर बने वासुकी नाग मंदिर को क्षति पहुंचाने के विरोध में जम्मू कश्मीर के जिला कठुआ की पहाड़ी तहसील बनी के स्थानीय लोगों ने बनी डग्गर मार्ग अवरुद्ध कर जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
सरपंच डुग्गन धनी राम, पूर्व सरपंच देस राज व अन्य के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर इस तरह की घिनौनी हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की। एसएचओ बनी और तहसीलदार ने मौके पर जाकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया उन्होंने आश्वासन दिया है। हालंाकि इस मामले को लेकर मामला दर्ज हो चुका है और बहुत जल्द इस तरह की हरकत करने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा।
दरअसल पहाड़ी तहसील बनी के स्थानीय लोगों की आस्था कैलाश कुंड में भगवान वासुकी नाग मंदिर के साथ जुड़ी हुई है, बनी क्षेत्र के लोग अकसर वहां पर पूजा अर्चना करने जाते हैं। वही स्थानीय लोगों ने कहां के कुछ शरारती तत्व जम्मू कश्मीर में हिंदू मुस्लिम भाईचारे को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए इस तरह की घिनौनी हरकतें कर माहौल को बिगाड़ना चाहते हैं। प्रदर्शनकारियों ने एलजी प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द शरारती तत्वों को गिरफ्तार किए जाए और उनके उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि भविष्य में कोई भी किसी के धार्मिक स्थल के साथ छेड़छाड़ ना करें। करीब आधा घंटा रोड जाम करने के बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने लोगों को समझा-बुझाकर यातायात को सुचारू करवाया।
टिप्पणियाँ